हथकड़ी में पहुंचा एग्जाम सेंटर…पेपर दे रहे स्टूडेंट्स के उड़े होश, टीचर भी..

Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Prisoner Student Writes Board Exam: जबलपुर में 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब मर्डर का आरोपी हथकड़ी में परीक्षा देने पहुंचा. जेल से पुलिस सुरक्षा में लाया गया यह कैदी परीक्षा …और पढ़ें

परीक्षा देकर वापस जाता आरोपी.
हाइलाइट्स
- मर्डर का आरोपी हथकड़ी में परीक्षा देने पहुंचा.
- जबलपुर में 8 कैदियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी.
- कैदियों के लिए कड़ी सुरक्षा और लाइब्रेरी की सुविधा.
जबलपुर. MP बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. जहां आज प्रदेश भर के स्टूडेंट्स एग्जाम देने सेंटर पहुंचे. लेकिन जबलपुर के एमएलबी स्कूल में कुछ ऐसा हुआ. जिसे देखकर स्टूडेंट दंग रह गए. जहां मर्डर का आरोपी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचा. जिसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी और साथ में पुलिसकर्मी चल रहे थे. जिसने भी यह नजारा देखा… वह कैदी को बस देखता ही रह गया.
दरअसल, आज 12वीं बोर्ड का हिंदी का एग्जाम था. जहां जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल से करीब 8 कैदी भी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनके आने-जाने के लिए जेल प्रबंधन ने कड़ी सिक्योरिटी रखी हुई थी. कैदियों के साथ दो पुलिसकर्मी चल रहे थे. जो कैदी को एग्जाम सेंटर के अंदर लेकर पहुंचे थे.
अनुश्रेय ने दी परीक्षा, 2 साल पहले किया था मर्डर
सेंट्रल जेल के जेलर मदन कमलेश ने बताया सेंट्रल जेल से करीब 8 कैदी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. जहां एमएलबी स्कूल में अनुश्रेय अश्वनी के साथ 3 से 4 कैदियों ने हिंदी का एग्जाम दिया. उन्होंने बताया अनुश्रेय 302 का विचाराधीन बंदी है. जो करीब डेढ़ साल से जेल में बंद है. उन्होंने बताया न्यायालय से आदेश आता है. जिसके बाद बकायदा टाइम टेबल के अनुसार कैदी को परीक्षा के लिए केंद्र भेजा जाता है.
परिजनों ने दी पुस्तक, लाइब्रेरी में पढ़ाई
उन्होंने बताया एग्जाम के पहले परिजन कॉपी-किताब लाकर देते हैं. इतना ही नहीं जेल में भी लाइब्रेरी है. जहां कैदी को पढ़ने की छूट है. उन्होंने बताया जो सजा याप्ता बंदी है, उन्हें इग्नू विश्वविद्यालय के माध्यम से परीक्षाएं करवाई जाती हैं. जहां बंदी परीक्षा देते हैं और पास भी होते हैं. एग्जाम के पहले बकायदा हथकड़ी लगाकर तमाम सुरक्षा के तहत कैदी को परीक्षा दिलाई जाती हैं.
करीब 20 हजार स्टूडेंट्स, जिले में बने 103 केंद्र
जबलपुर जिले में 12 वीं बोर्ड परीक्षा मैं कल 19 हजार 295 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जहां नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 17 हजार 691 और प्राइवेट स्टूडेंट की संख्या करीब 15 सौ रही. जिले में 103 केंद्रों में परीक्षा संचालित की गई जबकि नकल रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम का गठन किया गया. जहां 11 उड़नदस्ते परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर में नकल रोकने एक्टिव रहें.
Jabalpur,Madhya Pradesh
February 25, 2025, 18:40 IST
