January 29, 2026
Info Tech

स्मार्टफोन सेल्स में Apple का पहला रैंक, भारत में iPhone की बढ़ती डिमांड से मिला फायदा

  • April 15, 2025
  • 0

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने इस वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में पहला स्थान हासिल किया है। कंपनी को भारत और जापान में डिमांड

स्मार्टफोन सेल्स में Apple का पहला रैंक, भारत में iPhone की बढ़ती डिमांड से मिला फायदा
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने इस वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में पहला स्थान हासिल किया है। कंपनी को भारत और जापान में डिमांड बढ़ने और iPhone 16e के लॉन्च से फायदा मिला है। स्मार्टफोन मार्केट में एपल की हिस्सेदारी लगभग 19 प्रतिशत की है। 

Yashoraj IT Solutions

अमेरिका, यूरोप और चीन में एपल की सेल्स फ्लैट रही है या इसमें कमी हुई है। स्मार्टफोन के मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung लगभग 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स को ट्रैक करने वाली इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन ने बताया है कि पहली तिमाही में स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स लगभग 1.5 प्रतिशत बढ़ी हैं। अमेरिका में प्रेसिडेंट Donald Trump की ओर से इम्पोर्ट पर लगाए गए टैरिफ से बचने के लिए एपल के आईफोन्स का स्टॉक जमा किया जा रहा है। हालांकि, ट्रंप ने चीन से इम्पोर्ट पर लगाए गए टैरिफ में कंप्यूटर्स, स्मार्टफोन्स और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को बाहर रखा है। 

स्मार्टफोन्स के मार्केट में चीन की Xiaomi का तीसरा और Vivo का चौथा स्थान है। हाल ही में एपल ने चार्टर्ड कार्गो उड़ानों से लगभग 15 लाख iPhones को भारत से अमेरिका भेजा था। इन आईफोन्स का भार 600 टन का है। एपल के लिए अमेरिका बड़े मार्केट्स में शामिल है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि चीन में एपल के डिवाइसेज की बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चरिंग होने के कारण आईफोन्स के अमेरिका में प्राइसेज बढ़ सकते हैं। 

भारत से स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट में पिछले वित्त वर्ष में आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की रही है। देश में पिछले कुछ वर्षों में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ी है। एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn ने पिछले वर्ष देश में लगभग 1.2 करोड़ आईफोन्स की असेंबलिंग की थी। आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की बड़ी हिस्सेदारी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एपल की योजना भारत में AirPods, MacBook और iPad की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू करने की है।  फरवरी में लॉन्च किए गए एपल के अफोर्डेबल iPhone 16e की भी देश में असेंबलिंग शुरू हो गई है। यह लगभग तीन वर्ष पहले पेश किए गए iPhone SE की जगह लेगा। देश में असेंबल किए जा रहे iPhone 16e की भारत में बिक्री के साथ ही कुछ देशों को एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। कंपनी की iPhone 16 सीरीज की भी देश में असेंबलिंग की जा रही है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar