स्टेशन पर बैठे दो यात्री साथ-साथ जाते बाथरूम, जेब से आ रही थीं आवाजें, फिर…

Last Updated:
जीआरपी लखनऊ सेक्शन के रायबरेली स्टेशन पर दो यात्री काफी देर से बैठे थे. कई ट्रेनें आई और चली गयीं, लेकिन वो नहीं गए. जब जीआरपी उनके पास पहुंचती तो दोनों साथ-साथ बाथरूम की ओर जाते. शक होने पर जीआरपी ने पीछा कि…और पढ़ें

जीआरपी की सजगता से पड़े गए दोनों.
लखनऊ. यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर यात्रा कराने के लिए जीआरपी लगातार स्टेशनों और ट्रेनों पर गश्त करती रहती है. लखनऊ सेक्शन के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर दो यात्री काफी समय से बैठे थे. जीआरपी जब गश्त करने उनके पास जाते तो दोनों उठकर बाथरूम की ओर चले जाते. कई बार उनकी जेब से अजीब से ‘आवाजें’ आती.शक होने पर जीआरपी उनके पीछे गयीं और फिर पूरा राज खुल गया.
अपराध की रोकथाम, वांछित की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान रायबरेली स्टेशन में चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर चार एफओबी के पास दो यात्री बैठे थे. जीआरपी को देखते ही दोनों दाएं बाएं हो जाते थे. कभी वो बाथरूम की ओर जाते थे. इस दौरान उनकी जेब से मोबाइल की अजीब से रिंग बज रही थी, लेकिन दोनों उठा नहीं रहे थे. पीछा कर जीआरपी उनके पास पहुंची और श्रीकृष्ण यादव निवासी अमेठी तथा सचिन गौतम निवासी प्रतापगढ़ को हिरासत में लिया. उनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद हुए. दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं.
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ट्रेन या स्टेशन में घूम फिर कर यात्रा करते थे और यात्रियों के पर्स व मोबाइल लैपटाप व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते. प्लेटफार्म / ट्रेन सोते हुए यात्रियों का निशाना बनाते थे. पहले ये सोते हुए यात्रियों के पास में ही सो जाते थे. इसके बाद मौका मिलते ही मोबाइल या अन्य सामान चुरा लेते और वहां से भाग लेते थे.
जेब से हुआ बरामद
तलाशी लेने के दौरान एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी जे-7 RP0 रंग स्लेटी कलर, एक रियलमी कंम्पनी सुपर सोनिक ब्लैक, दो अमोबाईल वीवो व तीन सैमसंग ग्लैक्सी कल मिलाकर सात मोबाइल फोन उनकी पास से बरामद हुए हैं. ये सभी मोबाइल जेबों में भरे हुए थे. चोरी के मोबाइल कीमत करीब 60,000 रुपये है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
