स्टेशन पर टिकट चेक कर रहा था TTE, तभी GRP ने पूछा-कौन हो तुम? नाम सुन उड़े होश

Last Updated:
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा. आरपीएफ (RPF) पुलिस ने जैसे ही व्यक्ति की तलाशी ली, हैरान रह गए. दरअसल उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने …और पढ़ें

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरपुर जंक्शन पर फर्जी टीटीई गिरफ्तार.
- आरोपी के पास रेलवे का आईडी कार्ड और ₹1500 कैश मिला.
- आरोपी का सहयोगी फरार, RPF कर रही छापेमारी.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से अक्सर हैरान करने वाली तस्वीर सामने आती रहती है. ऐसे ही हैरान करने वाली एक तस्वीर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा. आरपीएफ (RPF) पुलिस ने जैसे ही व्यक्ति की तलाशी ली, हैरान रह गए. दरअसल उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने माथा पकड़ लिया.
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है. उसके पास भारतीय रेलवे का आईडी कार्ड और ₹1500 कैश बरामद हुए हैं. फर्जी टीटीई की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद रुस्तम के रूप में हुई है. वहीं उसका एक अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ़्तारी को लेकर RPF की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर करता था टिकट चेक
दरअसल GRP और RPF को बीते कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी कि फर्जी टीटीई का गिरोह सीतामढ़ी मोतिहारी सोनपुर हाजीपुर समेत दर्जनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए चार दर्जन से अधिक RPF को सिविल ड्रेस में जंक्शन पर तैनात कर दिया गया था. तभी प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर कुछ यात्रियों से फर्जी टीटीई टिकट चेकिंग का रुपए की ठगी करता हुआ देखा गया. रेल पुलिसकर्मी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.
फर्जी TTE के पास से मिला ये समान
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद रुस्तम अली है. उसके पास से एक मोबाइल, एक भारतीय रेलवे का परिचय पत्र का फीता, पर्स, आधार कार्ड पैन कार्ड और विभिन्न बैंकों का साथ एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
Muzaffarpur,Muzaffarpur,Bihar
February 27, 2025, 19:03 IST
