सौरभ शर्मा के बाद MP में मिला एक और करोड़पति सरकारी कर्मचारी, छापे में मिला…

Last Updated:
MP News: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक करोड़पति सरकारी मुलाजिम सामने आ रहे हैं. पहले आरटीओ का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और अब इंदौर नगर निगम से सस्पेंड राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार. आज ईओडब्ल्यू ने परमार क…और पढ़ें

राजेश परमार और सौरभ शर्मा पर कार्रवाई.
हाइलाइट्स
- इंदौर में सस्पेंड राजस्व अधिकारी राजेश परमार के घर ईओडब्ल्यू का छापा.
- परमार के घर से बंगला, चार फ्लैट और दो प्लॉट के दस्तावेज बरामद.
- परमार पर टैक्स वसूली में अनियमितता और गड़बड़ी के आरोप.
इंदौर: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक करोड़पति सरकारी मुलाजिम सामने आ रहे हैं. पहले आरटीओ का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और अब इंदौर नगर निगम का एक एआरओ. दरअसल, ईओडब्ल्यू (EOW) की आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को इंदौर नगर निगम से सस्पेंड राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार के घर छापा मारा. जांच के दौरान अब तक एक बंगला, चार फ्लैट और दो प्लॉट के दस्तावेज बरामद हुए हैं.
घर और ऑफिस में छापा
विभागीय सूत्रों के अनुसार, टीम अभी भी संपत्ति का सर्वे कर रही है. ईओडब्ल्यू की एक टीम इंदौर के बिजलपुर स्थित परमार के घर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से तलाशी ली. वहीं, दूसरी टीम उनके ऑफिस गई, जो बंद मिला. ईओडब्ल्यू डीएसपी मधुर रीना गौड़ ने बताया कि छानबीन के दौरान अब तक कई संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. हालांकि, अभी जांच जारी है, इसलिए संपत्तियों की सही कीमत नहीं बताई जा सकती, लेकिन यह राशि करोड़ों में होने की संभावना है.
डेढ़ माह पहले हुआ था सस्पेंड
बता दें कि, राजेश परमार करीब डेढ़ माह से निलंबित है. वह पहले निगम के जोन 16 में एआरओ पर थे. यहां उनकी शिकायतें लगातार आ रही थीं. जिस पर कार्रवाई करते हुए निगमायुक्त शिवम वर्मा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. राजेश परमार पर टैक्स वसूली में अनियमितता और सीएम हेल्पलाइन के मामलों के निपटान में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. इसके पहले भी वह जोन 19 में थे और वहां भी इनकी लगातार शिकायतें थी जिसके चलते जोन बदला गया था.
राजेश परमार का करियर बेलदार के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन बाद में प्रमोशन पाकर वह सहायक राजस्व अधिकारी बन गए. नगर निगम में नौकरी के दौरान उन्होंने अपने और परिवार के नाम पर कई घर, प्लॉट और अन्य संपत्तियां खरीदीं.
भोपाल में हुई थी बड़ी कार्रवाई
वहीं, पिछले साल भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 3 जांच एजेंसी ईडी, आयकर और लोकायुक्त ने छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली थी. इतना ही नहीं एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद किया गया था. ईडी ने 27 दिसंबर को सौरभ और उसके सहयोगी चेतन सिंह, शरद जायसवाल और रोहित के ठिकानों पर छापा मारा था. सौरभ के करीबियों की करीब 23 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच भी ईडी कर रही है.
Indore,Madhya Pradesh
February 28, 2025, 14:43 IST
