January 29, 2026
Trending

सोमवार को सफेद चंदन तो मंगलवार को किस चीज का लगाएं तिलक?

  • May 3, 2025
  • 0

Apply A Specific Tilak : माथे पर तिलक लगाना सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि यह शरीर और मन को ऊर्जा देने वाला एक आसान उपाय भी माना

सोमवार को सफेद चंदन तो मंगलवार को किस चीज का लगाएं तिलक?

Apply A Specific Tilak : माथे पर तिलक लगाना सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि यह शरीर और मन को ऊर्जा देने वाला एक आसान उपाय भी माना जाता है. खासकर अगर तिलक को दिन के अनुसार सही तरीके से लगाया जाए तो इसका असर बहुत गहरा होता है. हिंदू संस्कृति में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, और इसका संबंध न सिर्फ पूजा पाठ से है, बल्कि ग्रहों और मानसिक संतुलन से भी है. माना जाता है कि माथे के बीच में तिलक लगाने से शरीर के अंदर मौजूद ऊर्जा केंद्र सक्रिय होते हैं, जिससे मन शांत रहता है और आत्मविश्वास बढ़ता है. यही वजह है कि पुराने समय में राजा जब युद्ध पर जाते थे, तो रानियां उन्हें तिलक लगाकर विजय की कामना करती थीं. आज भी किसी शुभ काम की शुरुआत से पहले तिलक लगाने की परंपरा चल रही है.

Yashoraj IT Solutions

अगर आप भी सप्ताह के सातों दिन अलग अलग चीजों से तिलक लगाते हैं, तो न सिर्फ आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है, बल्कि ग्रहों के असर को भी बेहतर बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा जानिए किस दिन किस चीज से तिलक लगाना फायदेमंद रहता है:

सोमवार – सफेद चंदन
इस दिन सफेद चंदन का तिलक लगाने से मन शांत रहता है और ध्यान केंद्रित होता है. यह खास तौर पर मानसिक तनाव से राहत देने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें – क्यों नहीं होता बच्चों का दाह संस्कार, किस उम्र के बाद निभाई जाती है ये परम्परा? जानें क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ?

मंगलवार – सिंदूर और चमेली का तेल
हनुमान जी से जुड़ा यह दिन साहस और ऊर्जा बढ़ाने का माना जाता है. चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर तिलक लगाने से आत्मविश्वास बढ़ता है.

बुधवार – सूखा सिंदूर
गणेश जी को प्रसन्न करने वाला यह तिलक बुद्धि, याददाश्त और बोलचाल में सुधार लाता है. यह विद्यार्थियों और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए खास फायदेमंद है.

गुरुवार – पीला चंदन या हल्दी
गुरुवार को यह तिलक लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

शुक्रवार – लाल चंदन या कुमकुम
लक्ष्मी जी से जुड़ा यह तिलक धन, प्रेम और वैवाहिक जीवन में संतुलन लाने में मदद करता है.

शनिवार – भस्म
इस दिन भस्म का तिलक करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शनि ग्रह के असर में सुधार आता है. यह आत्मबल और आध्यात्मिक शक्ति को भी बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें – सुख शांति और तरक्की पाना है? तो घर की इस दिशा में लगाएं नींबू का पेड़, खुल जाएगा भाग्य, दूर होगी आर्थिक तंगी!

रविवार – लाल चंदन
सूर्य देव को समर्पित दिन पर लाल चंदन का तिलक मान सम्मान, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को मजबूत करता है.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar