सोनू निगम ने अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को पद्म पुरस्कार न मिलने पर कहा ये

Last Updated:
Sonu Nigam : सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कुछ ऐसे सिंगर जैसे अलका याग्निक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और किशोर कुमार की पद्म पुरस्कारों से उपेक्षा पर अपनी निराशा जताई. उन्होंने कहा कि ये सिंगर ने सं…और पढ़ें

सोनू निगम ने अलका याग्निक, श्रेया घोषाल पर कही ऐसी बात…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- सोनू निगम ने अलका याग्निक, श्रेया घोषाल की उपेक्षा पर निराशा जताई.
- सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए.
- सोनू निगम ने सिंगर्स के योगदान को सही सम्मान देने की मांग की.
नई दिल्ली : हाल ही में, फेमस इंडियन सिंगर सोनू निगम ने कुछ बड़े सिंगर को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित नहीं किए जाने पर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए, अलका याग्निक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और किशोर कुमार जैसे दिग्गज सिंगर के नजरअंदाज करने पर सवाल उठाए. सोनू ने इन सिंगर को प्रेरणा देने वाला बताते हुए कहा कि उनके टैलेंट को सही सम्मान मिलना चाहिए था.
सोनू निगम ने वीडियो में कहा, ‘हमने दो ऐसे सिंगर को देखा है जिन्होंने दुनिया भर के सिंगर को इंस्पायर किया है. उनमें से एक को पद्मश्री तक ही सीमित कर दिया गया, वो हैं मोहम्मद रफी साहब और दूसरा है किशोर कुमार जी, जिन्हें पद्मश्री भी नहीं मिला.’ सोनू ने ये भी कहा, ‘पुरस्कार तो मरणोपरांत (Posthumously) दिए जाते हैं, है ना?’
सोनू निगम ने अलका याग्निक, श्रेया घोषाल पर कही बात
सोनू ने इन सिंगर के योगदान को भी उजागर किया. उनका कहना था कि ‘अलका याग्निक जी का करियर इतना लंबा और शानदार रहा है, उन्हें अब तक कोई सम्मान नहीं मिला. श्रेया घोषाल ने लंबे समय से अपनी कला का लोहा मनवाया है और उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए. सुनिधि चौहान ने अपनी अनूठी आवाज से पूरी जनरेशन को इंस्पायर किया है, फिर भी उन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला.’
