January 29, 2026
Trending

'सैयारा' की अपार सफलता के बाद चमकी अहान पांडे की किस्मत, जीता ये अवॉर्ड

  • August 12, 2025
  • 0

Last Updated:August 12, 2025, 15:26 IST अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी पहली फिल्म सैयारा की सफलता के बाद IMDb ब्रेकआउट स्टार अवार्ड्स जीते हैं. फिल्म ने

'सैयारा' की अपार सफलता के बाद चमकी अहान पांडे की किस्मत, जीता ये अवॉर्ड

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी पहली फिल्म सैयारा की सफलता के बाद IMDb ब्रेकआउट स्टार अवार्ड्स जीते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई और दोनों को प्रसिद्धि दिलाई.

'सैयारा' की अपार सफलता के बाद चमकी अहान पांडे की किस्मत, जीता ये अवॉर्ड स्टार्स की खुशी का नहीं ठिकाना
नई दिल्ली. मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्ढा के लिए खुशी का मौका है. दोनों ने अपने करियर का पहला अवॉर्ड जीत लिया है. सैयारा की जबरदस्त सफलता के बीच इन्हें IMDb ब्रेकआउट स्टार STARmeter अवॉर्ड से नवाजा गया है.

अहान पांडे और अनीत पड्ढा को यह सम्मान IMDb की ‘पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज’ रैंकिंग में टॉप पर रहने के चलते मिला है, जो दुनियाभर के यूजर्स की एंगेजमेंट पर आधारित है. जुलाई में अहान पहले स्थान पर रहे, निर्देशक मोहित सूरी दूसरे और अनीत तीसरे नंबर पर थीं.

सुपरस्टार जब बन बैठा प्रोड्यसर, फिल्‍म के लिए बेच दिए थे पत्नी के गहने-आलीशान घर, ये नीलम परी भी नहीं बचा सकी लाज

पहली फिल्म के बाद मिली बड़ी सफलता

अपनी पहली फिल्म सैयारा की जबरदस्त सफलता के बाद, अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए बड़ा खुशी का मौका है. अहान पांडे ने मोहित सूरी की सैयारा में शानदार बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें अनीत पड्डा भी सह-कलाकार थीं. इस फिल्म ने दर्शकों को मुरीद बना दिया और दोनों स्टार्स को तुरंत बड़ी अचीवमेंट मिली. अब, फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच, अहान और अनीत दोनों ने अपने अभिनय करियर का पहला अवॉर्ड मिला है. उन्होंने हाल ही में IMDb ब्रेकआउट स्टार STARmeter अवार्ड्स जीते, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है.

View this post on Instagram

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar