सेना के सम्मान में जयपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, जुटी हजारों महिलाएं
- May 15, 2025
- 0
Last Updated:May 15, 2025, 13:47 IST जयपुर के लोग सेना के पराक्रम से काफी खुश नजर आए. उनका कहना है कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने अपना शौर्य
Last Updated:May 15, 2025, 13:47 IST जयपुर के लोग सेना के पराक्रम से काफी खुश नजर आए. उनका कहना है कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने अपना शौर्य
Last Updated:
हाइलाइट्स
जयपुर. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं, आपको बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया. जिसके बाद लोगों ने भी भारतीय सेना लिए अलग-अलग शहरों में तिरंगा यात्रा निकाली.
ऐसे ही गुरूवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर जयपुरवासियों ने भारतीय सेना के लिए तिरंगा यात्रा निकाली, तिरंगा यात्रा में युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्गो में भी जोश दिखा, तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से अल्बर्ट हॉल पर पहुंचे.
आतंकवादियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा में आए लोगों से लोकल-18 ने बात की, जयपुर के मोहन लाल सोनी कहते हैं कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया हैं हमें उस पर गर्व है, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है, मोहन लाल का कहना है कि उन्हें भारत की जांबाज बेटियों पर भी गर्व है जो आज भारतीय सेना में रहकर देश की रक्षा कर रही हैं, आपको बता दें जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर राजस्थान के अलग-अलग जिलों के साथ लोग भारत के अन्य शहरों से भी तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? क्रिकेट लवर्स बोले- ये स्टार खिलाड़ी है सबसे बेस्ट
तिरंगा यात्रा में युवाओं में दिखा अनोखा जोश
आपको बता दें जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर तिरंगा यात्रा में स्कूल के बच्चों भी पहुंचे जिन्होंने हाल में तिरंगा लेकर भारतीय सेना के लिए नारे लगाए, तिरंगा यात्रा में लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया, साथ ही तिरंगा यात्रा के लिए ख़ासतौर पर राजस्थान पुलिस ने अपने बैंड से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, आपको बता दें यह तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर और बड़ी चौपड़ तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए चौपड़ तक निकाली गई, जहां लोगों ने भारतीय सेना के पराक्रम, वीरता और शौर्य को सलाम करते हुए देश की सुरक्षा के लिए जवानों का आभार व्यक्त किया.
ऑपरेशन सिंदूर ने दिया विश्व में संदेश
जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर तिरंगा यात्रा में पहुंचे लोगों ने भारतीय सेना के लिए कहां की जमाने को दस्तकार दी हैं पुकारा हैं, तो जवाब पाएगा, लेकिन अब भारत पीछे मुड़कर नहीं देखेगा. ऐसे ही ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने पूरे विश्व को संदेश दिया हैं जब तक आंतक की शाही पूरी तरह नही मिटेगी भारतीय सेना ऐसे ही आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देगी और तब तक न ऑपरेशन सिंदूर रूकेगा और न देशवासियों का जज्बा रूकेगा.
