January 29, 2026
Trending

सेना का हौसला बढ़ाने के लिए स्कूल डायरेक्टर आए सामने, दिया एक लाख का चेक!

  • May 10, 2025
  • 0

Last Updated:May 10, 2025, 10:03 IST Chandauli: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की जनता हर हाल में देश के सैनिकों के पक्ष में खड़ी है. इसी क्रम में

सेना का हौसला बढ़ाने के लिए स्कूल डायरेक्टर आए सामने, दिया एक लाख का चेक!

Last Updated:

Chandauli: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की जनता हर हाल में देश के सैनिकों के पक्ष में खड़ी है. इसी क्रम में चंदौली के स्कूल प्रबंधक ने एक लाख रुपए का चेक सेना के लिए जिलाधिकारी को सौंपा.

X

Yashoraj IT Solutions
डीएम

डीएम चंद्रमोहन गर्ग 

हाइलाइट्स

  • चंदौली के स्कूल प्रबंधक ने सेना को एक लाख का चेक दिया.
  • सेना के लिए सार्वजनिक खाता खोलने का सुझाव दिया.
  • स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की.

चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने सेना के लिए एक लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग को सौंपा. उन्होंने भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की बात कही. अरुण कुमार अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि आज के समय में सभी नागरिकों को सेना के लिए योगदान देना चाहिए.

यह धनराशि हथियार, शहीदों के परिवारों की मदद और अन्य जरूरी खर्चों में काम आएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक खाता खोलने का सुझाव दिया. साथ ही जिलाधिकारी या किसी जिम्मेदार अधिकारी के माध्यम से धन इकट्ठा करने की बात भी कही.

सेना को हर तरह की मिलनी चाहिए मदद
आगे उन्होंने कहा कि यह एकजुट होने का समय है. सेना को हर तरह की मदद मिलनी चाहिए ताकि वे देश की रक्षा और मजबूती से कर सकें. स्थानीय लोगों ने इस पहल की तारीफ की. कई लोगों ने मदद करने का भरोसा भी जताया. इस कदम से चंदौली में देशभक्ति की भावना को और ताकत मिली है.

दिए दो सुझाव
उन्होंने कहा कि यह समय सिर्फ सरकार या सेना का नहीं है. यह हर देशवासी की जिम्मेदारी का समय है. उन्होंने सैनिकों का हौसला बढ़ाने और संसाधनों की व्यवस्था में मदद करने की बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री को दो सुझाव भी दिए हैं. पहला, एक साफ और पारदर्शी सार्वजनिक खाता खोला जाए और दूसरा, जिलाधिकारी के जरिए धन इकट्ठा करने की व्यवस्था हो. इससे देशभर के लोग आसानी से सेना की मदद कर सकेंगे.

‘पूरा देश सेना के साथ खड़ा है’
वे आगे कहते हैं कि ‘सैनिक दिन-रात देश की सुरक्षा में लगे हैं. अब नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे अपना फर्ज निभाएं. ‘उनकी इस पहल से क्षेत्र में देशभक्ति की भावना और मजबूत हुई है. स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है. यह पहल सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है. यह एक संदेश है कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. भारत हर मुश्किल वक्त में एकजुट होकर सामना करता है.

homeuttar-pradesh

सेना का हौसला बढ़ाने के लिए स्कूल डायरेक्टर आए सामने, दिया एक लाख का चेक!

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar