Trending

सूर्यकुमार यादव- शिवम दुबे के रहते टीम को मिली बड़ी हार, विदर्भ-केरल फाइनल में

Last Updated:

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरल का सामना विदर्भ से होगा.फाइनल 26 फरवरी से खेला जाएगा. केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि विदर्भ ने चौथी बार खिताबी मैच में एंट्री मारी है. 42 बार की चैंपियन मुंबई स्टार…और पढ़ें

सूर्यकुमार यादव- शिवम दुबे के रहते टीम को मिली बड़ी हार, विदर्भ-केरल फाइनल में

विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा.

नई दिल्ली. केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल विदर्भ क्रिकेट एसोएिशन स्टेडियम में खेल जाएगा. दोनों टीमें खिताब की के लिए 26 फरवरी से आमने सामने होंगी. 42 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर विदर्भ ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई वहीं केरल ने पहली पारी में 2 रन की बढ़त के आधार पर पहली बार फाइनल का टिकट कटाया. बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे के 5 विकेट की मदद से विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से हरा दिया. विदर्भ फाइनल में केरल का सामना करेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ पहली पारी ने दो रन की बढ़त हासिल करके पहली बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल 5 दिन का खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

पुणे के रहने वाले 22 वर्षीय स्पिनर दुबे ने 127 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे 406 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही. मुंबई की टीम 325 रन पर आउट हो गई. विदर्भ ने इस तरह से पिछले साल मुंबई के हाथों फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. विदर्भ को फाइनल में पहुंचाने में दुबे ने अहम भूमिका निभाई है. वह इस सत्र में अभी तक 66 विकेट ले चुके हैं. अब वह एक रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड से केवल दो विकेट दूर हैं.

किसान का बेटा, बल्लेबाजी के जादू से छुड़ा देता है गेंदबाजों के छक्के, महलों जैसा घर और लग्जरी कारों का है शौकीन

विदर्भ चौथी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले वह 2017-18 और 2018-19 में चैंपियन बना था. मुंबई के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आखिर तक मैच को रोमांचक बनाए रखा. शार्दुल ठाकुर ने फिर से अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश करते हुए 124 गेंद पर 66 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है. शार्दुल ने शम्स मुलानी (46) के साथ सातवें विकेट के लिए 103 रन जोड़े. मुलानी के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी. इसके बाद यश ठाकुर ने शार्दुल को बोल्ड किया जिससे मुंबई का स्कोर आठ विकेट पर 254 रन हो गया.

इसके बाद हालांकि रॉयस्टन डायस और मोहित अवस्थी ने अंतिम विकेट के लिए 52 रन जोड़कर मुंबई को 93.4 ओवर में 300 के पार पहुंचा दिया. दुबे ने अवस्थी को एलबीडब्ल्यू आउट करके विदर्भ को जीत दिलाई.  इस बार रणजी ट्रॉफी में नया चैंंपियन मिल सकता है. केरल खिताब जीतकर इतिहास रच सकता है.

homecricket

सूर्यकुमार यादव- शिवम दुबे के रहते टीम को मिली बड़ी हार, विदर्भ-केरल फाइनल में

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन