नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम साल 2025 के अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड से लोहा ले रही है. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में टकरा रही हैं. भारतीय टीम पिछले 6 साल से अपने घर पर कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया अपने घर में आखिरी बार टी20 में ऑस्ट्रेलिया से साल 2019 में हारी थी. उसके बाद से भारत अपने घरेलू सरजमीं पर टी20 सीरीज में अजेय है. सूर्या के कंधों पर भारतीय टीम को अपने घर में अजेय रखने की चुनौती होगी. कोलकाता के ईडन गार्डंस में 3 साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों का अयोजन हो रहा है. भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में धमाकेदार आगाज करना चाहेगी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 में 24 बार भिड़ चुकी हैं. जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने 11 मैचों में बाजी मारी है. भारत अपने घर पर इंग्लैंड से 11 टी20 खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 6 में जीत मिली है जबकि 5 मुकाबलों में इंग्लैंड विजयी रहा है. इस मैच से पहले दोनों टीमें कोलकाता में एक टी20 खेल चुकी हैं जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी थी.यह टी20 मैच साल 2011 में खेला गया था.तब इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
भारत की संभावित इलेवन: संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.