सुहागरात से पहले दूल्हा-दुल्हन अस्पताल में हुए भर्ती, वजह जानकर दौड़ी पुलिस

Last Updated:
एमपी अजब है और बहुत ही गजब है. यहां पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम विश्रामगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के बाद दुल्हन और दूल्हा सुहागरात से पहले अस्पताल में भर्ती हो गए. उनक…और पढ़ें

एमपी के पन्ना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- दूल्हा-दुल्हन पर शादी के बाद हमला
- दुल्हन के परिवार ने लाठी-डंडों से पीटा
- घायलों की हालत नाजुक, पुलिस जांच में जुटी
पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दूल्हा-दुल्हन सुहागरात मनाने से पहले ही अस्पताल में भर्ती हो गए. इनके साथ दूल्हे के माता-पिता, चाचा और अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने बताया कि जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम विश्रामगंज के रहने वाले लवलेश कोंदर ने दुल्हन बनी रोशनी से शादी की और उनका बधाई पूजन चल रहा था. घर के दरवाजे पर दुल्हन के हाथों के निशान (छापा) लगवा रहे थे. गांव के लोग और रिश्तेदारों का भोजन चल रहा था. तभी दुल्हन पक्ष से कुछ लोगों ने दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया.
दुल्हन रोशनी कोंदर ने कहा कि मेरी उम्र 19 साल है और मेरे माता-पिता ने मुझे घर से निकाल दिया था. मैंने लवलेश के साथ शादी की और आज मेरे पिता और भाई ने हमारे सास-ससुर और अन्य लोगों पर हमला कर दिया गया. मुझे और मेरे पति को भी पीटा और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि लव मैरिज करने से नाराज पक्ष ने मारपीट की है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन सहित लड़के पक्ष के लोगों को गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडो से बेदम पिटाई कर दी और अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित आधा दर्जन घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है.
दूल्हा-दुल्हन सहित दूल्हा के परिवार के लोगों पर अचानक हमला
पुलिस ने बताया कि यह मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम विश्रामगंज में देखने को मिला जहाँ बेटी के प्रेम विवाह से नाराज दुल्हन के पिता ने विवाह के बाद निभाई जाने वाली बधाई रस्म के दौरान अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर दूल्हा-दुल्हन सहित दूल्हा के परिवार के लोगों पर अचानक हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी कोंदर पिता सियाराम कोंदर एवं लवलेश कोंदर पिता भोंदू कोंदर एक दूसरे को पसंद करते थे लेकिन एक ही जाति के होने के बावजूद लड़की के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे जिससे रोशनी और लवलेश ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर विगत दिनों झिन्ना मंदिर में विवाह कर लिया.
दुल्हन के पिता, भाई व अन्य ने मिलकर किया हमला, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
वहींं, 23 फरवरी को विवाह के बाद बधाई पूजन की रस्म निभाई जा रही थी. इसी दौरान लड़की के पिता सियाराम कोंदर ने अपने पुत्र,भाई एवं अन्य साथियों के साथ पहुंच कर दूल्हा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया इस दौरान बीच बचाव करने आने पर दुल्हन सहित लड़के की मां, जीजा, चाचा सहित अन्य रिश्तेदारों पर हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद 108 एंबुलेंस से घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने के उपरांत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
Panna,Panna,Madhya Pradesh
February 25, 2025, 02:01 IST
