Trending

सुपर बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट और कीमत आई सामने, सुबह चार्ज किया तो नो टेंशन

Last Updated:

ओप्पो ने भारत में Oppo K13 5G लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें 7000 mAH बैटरी, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और 50MP कैमरा होगा. कीमत और लॉन्च डेट भी बता ही दी है.

सुपर बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट और कीमत आई सामने, सुबह चार्ज किया तो नो टेंशन

हाइलाइट्स

  • Oppo K13 5G भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च होगा.
  • फोन में 7000 mAH बैटरी और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर होगा.
  • कीमत 20,000 रुपये से कम होगी.

आजकल के स्मार्टफोन्स तो बहुत ही खास हैं, लेकिन बैटरी के स्तर पर कमजोर पड़ जाते हैं. ज्यादातर फोन 5000 एमएएच बैटरी वाले आ रहे हैं और ब्राइट स्क्रीन और स्मार्टफोन के बढ़ते फंक्शनों के चलते 5000 mAH की बैटरी कम महसूस होने लगती है. हालांकि फास्ट चार्जिंग के इस युग में बैटरी काफी तेजी से चार्ज हो जाती है, लेकिन उसके लिए चार्जर को साथ रखना जरूरी है. कैसा हो अगर आपके फोन की बैटरी पूरा दिन बड़े आराम से चले? कैसा हो अगर आपके स्मार्टफोन बैटरी 5000 mAH न होकर 7000 mAH हो जाए!

ओप्पो ने हाल ही में एक नया फोन बनाया है, जो सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा. पूरी दुनिया में उसके बाद. फोन का नाम ओप्पो के13 5जी (Oppo K13 5G). इस फोन में बाकी सारी विशेषताएं तो हैं ही, लेकिन सबसे दमदार है इसकी बैटरी. पूरे 7000 mAH की बैटरी खास तौर पर आपके स्मार्टफोन और आपको पूरा दिन सपोर्ट करने के लिए बनाई गई है.

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 2 रंगों में आने वाला है. ओप्पो ने यह जानकारी भी शेयर की है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 एसओसी (Snapdragon 6 Gen 4 SoC) प्रोसेसर लगा होगा, जो फोन को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने का काम करेगा और मल्टीटास्किंग आसान हो जाएगी.

किस दिन लॉन्च होगा? कितनी है कीमत
Oppo ने एक X पोस्ट और प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की है कि K13 5G को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. यह फोन Icy Purple और Prism Black रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी. यह अपने सेगमेंट में पहले फोनों में से एक होगा, जिसमें 7,000 mAh की बैटरी होगी और यह 80 W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट होगा. बॉक्स के अंदर चार्जर भी दिया जाएगा.

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि K13 5G में 6.67-इंच का AMOLED Full HD+ डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस होगी. यह फोन 4nm Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ चलेगा, जिसमें Adreno A810 GPU, LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज होगा. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट AnTuTu पर 7,90,000 से अधिक स्कोर कर सकता है.

कैमरे की बात करें तो Oppo K13 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. यह फोन Android 15-आधारित ColorOS 15 के साथ आएगा. Oppo इस डिवाइस में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,000mm स्क्वेयर ग्रेफाइट शीट और 5,700mm स्क्वेयर का बड़ा वैपर कूलिंग चेंबर भी प्रदान करेगा.

hometech

सुपर बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट और कीमत आई सामने, सुबह चार्ज किया तो नो टेंशन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन