सुपरफास्ट हुए तेजस्वी! पहले युवा चौपाल, अब घोषणाओं की झड़ी, पिक्चर अभी बाकी …

Last Updated:
Bihar News: तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से पूरी तरह से फॉर्म में दिख रहे हैं. यही वजह है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में यात्रा करने के बाद तेजस्वी यादव अब पटना में ताबड़तोड़ कई कार्यक्रम का आयोजन…और पढ़ें

तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सुपरफास्ट मोड में आ गए हैं.
हाइलाइट्स
- तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सक्रिय हो गए हैं.
- 7 मार्च को दिव्यांग सम्मेलन, 8 मार्च को माई बहन योजना सम्मेलन का आयोजन
- तेजस्वी ने किया 500 रुपये में सिलेंडर और 100% डोमिसाइल नीति का वादा.
पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सुपरफास्ट मोड में आ गए हैं. एक ओर जहां तेजस्वी विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार से लेकर उनके मंत्रियों को जमकर टारगेट कर रहे हैं. वहीं दूसरी सदन के बाहर युवा चौपाल, प्रेस कांफ्रेस में घोषणाओं की झड़ी समेत अन्य कार्यक्रमों के तहत अपने चुनावी मिशन का आगाज कर दिया है. वहीं तेजस्वी अब दिव्यांग अधिकार और माई बहन मान-सम्मान योजना सम्मेलन करने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 7 मार्च को दिव्यांग अधिकार सम्मेलन का आयोजन करने वाली है. वहीं 8 मार्च को आरजेडी की ओर से माई बहन मान सम्मान योजना सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान तेजस्वी यादव युवाओं और महिलाओं से जुड़ने की कोशिश करेंगे. दरअसल तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से पूरी तरह से फॉर्म में दिख रहे हैं. यही वजह है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में यात्रा करने के बाद तेजस्वी यादव अब पटना में ताबड़तोड़ कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
तेजस्वी का ऐलान- 500 रुपये में सिलेंडर, 100 फीसदी डोमिसाइल नीति
इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अभी से ही चुनावी घोषणाओं की झड़ी लगा दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार आएगी तो राज्य में 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. ताड़ी को शराबबंदी से अलग करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में किसानों और नौजवानों से संवादों हुआ है. बिहार में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. वहीं छात्रों का फार्म भरने का शुल्क भी माफ किया जाएगा. परीक्षा देने के लिए आने जाने का किराया दिया जाएगा. माई बहन योजना के साथ-साथ गैस सिलेंडर की कीमत भी 500 रुपये कर देंगे.
RJD और कांग्रेस के अंदर भी बड़ा मैसेज दे रहे तेजस्वी यादव
ऐसा नहीं है कि तेजस्वी यादव सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव अपनी पार्टी आरजेडी के अंदर भी कई बड़े बदलाव कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने पार्टी के कई अहम पदों पर बदलाव कर अपनी स्पेशल टीम बना रहे हैं. वहीं इसके अलावा तेजस्वी यादव ने पार्टी के अंदर भी साफ-साफ और कड़े शब्दों में यह ऐलान कर दिया है कि इस बार पैरवी या सिफारिश पर चुनाव का टिकट नहीं मिलेगा. चुनाव में उन्हीं को टिकट मिलेगा, जिनका अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन रहेगा. यानि इस बार आरजेडी के अंदर टिकट बंटवारे की कमान भी तेजस्वी यादव संभाल सकते हैं. वहीं इसके अलावा तेजस्वी यादव महागठबंधन की अहम सहयोगी कांग्रेस को भी इशारों ही इशारों में बड़ा मैसेज दे चुकी है कि किसी के मांगने से कुछ नहीं जितनी सीट होगी संभव होगी उतनी ही दी जाएगी. अब ऐसे में तेजस्वी जिस तरह चुनाव से 6 महीने पहले ही चुनावी मोड में आ गए हैं उससे तो यह साफ पता चलता है कि चुनाव में एनडीए की राह आसान नहीं होगी.
Patna,Patna,Bihar
March 06, 2025, 16:14 IST
