January 29, 2026
Trending

सुनील ने दिया सुनील को धोखा, बैंकों से ले लिया 28 लाख का लोन, ऐसे खुली पोल तो.

  • April 16, 2025
  • 0

Last Updated:April 16, 2025, 00:12 IST पंचकूला में फर्जी तरीके से 28 लाख लोन पास करवाने वाले शख्‍स को अरेस्‍ट कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया

सुनील ने दिया सुनील को धोखा, बैंकों से ले लिया 28 लाख का लोन, ऐसे खुली पोल तो.

Last Updated:

पंचकूला में फर्जी तरीके से 28 लाख लोन पास करवाने वाले शख्‍स को अरेस्‍ट कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो वह फुर्र हो जाता और फिर उसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाता. एक शिका…और पढ़ें

सुनील ने दिया सुनील को धोखा, बैंकों से ले लिया 28 लाख का लोन, ऐसे खुली पोल तो.

Yashoraj IT Solutions

पंचकुला में हैरान कर देने वाली ठगी का मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • पंचकूला में 28 लाख का फर्जी लोन पास करवाने वाला गिरफ्तार.
  • आरोपी ने पीड़ित के आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग किया.
  • आरोपी ने 28 लाख में से सिर्फ 9 लाख ही जमा किए हैं.

तारा सिंह ठाकुर
पंचकूला.
अलग-अलग बैंकों से 28 लाख का लोन पास करवाने वाले आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने मोहाली से गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश करके आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी मोहाली में प्लाट खरीदने और बेचने का काम करता है. सेक्टर-26 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चंडीमंदिर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. इसमें पता चला कि आरोपी सुनील कुमार ने शिकायत कर्ता सुनील कुमार से व्‍हाट्स ऐप पर आधार और पैन कार्ड मांगे थे और इसी में फोटो बदलकर बैंकों से लोन ले‍ लिया था.

इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील ने पीड़ित सुनील कुमार के नाम पर 2019 से 2022 के बीच यह लोन पास करवाया था. आरोपी ने पीड़ित की पत्नी को फोन कर बैंक में नामिनी बनाने के बहाने आधार और पैन कार्ड व्हाट्सऐप पर मांगा था. 2019 के बाद उसने कार्ड को एडिट करके फोटो बदला और फिर उसी पते पर बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी बैंक से अलग-अलग रकम में लोन लिया. बैंक कर्मी जब पीड़ित के घर पहुंचे और एचडीएफसी बैंक गए तो आधार और पैन कार्ड में लगी फोटो की पहचान करने पर आरोपी के बारे में पता चला.

बैंक अधिकारियों ने लोन पास करवाने वाले आरोपी सुनील को फोन किया तो वह 2022 में ही बैंक का सारा लोन चुकाने के लिए तैयार हो गया था लेकिन उसने लोन नहीं चुकाया और अलग-अलग बैंक से लोन पास करवा लिया. पूछताछ में मिली जानकारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी ने एचडीएफसी बैंक के अलावा अन्य बैंकों से भी लोन लिया है. बैंक स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि आरोपी ने 28 लाख लोन में से सिर्फ 9 लाख ही जमा किए हैं. अभी भी 19 लाख बकाया है. इसके अलावा पता चला कि आरोपी ने अन्य चार लोगों को भी निशाना बनाया है. आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी की लखनऊ में दो मकान हैं और संपत्ति की जांच की जा रही है. शासन के आदेश मिलते ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

homeharyana

सुनील ने दिया सुनील को धोखा, बैंकों से ले लिया 28 लाख का लोन, ऐसे खुली पोल तो.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar