Trending

सुनीता विलियम्स-बुच विल्मोर के धरती पर पड़ेंगे कदम, NASA-SpaceX ने दी खुशखबरी

Last Updated:

NASA-SpaceX crewed Mission: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही धरती पर लौटेंगे. नासा और स्पेसएक्स ने क्रू मिशन लॉन्च किया है. क्रू-10 मिशन के तहत चार नए अंतरिक्ष यात्री ISS जाएंगे और क्रू-9 की जगह लेंगे.

सुनीता विलियम्स-बुच विल्मोर के धरती पर पड़ेंगे कदम, NASA-SpaceX ने दी खुशखबरी

सुनीता विलियम्स को वापस घर लाने के लिए SpaceX ने लॉन्च किया मिशन

हाइलाइट्स

  • सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द लौटेंगे धरती पर.
  • नासा और स्पेसएक्स ने क्रू मिशन लॉन्च किया.
  • क्रू-10 मिशन के तहत चार नए अंतरिक्ष यात्री ISS जाएंगे.

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के कदम बहुत जल्द धरती पर पड़ेंगे. अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलिय्मस और विल्मोर को घर वापस लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स ने अपना स्पेसक्राफ्ट भेज दिया है. जी हां, नासा और स्पेसएक्स ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एक अहम क्रू मिशन लॉन्च किया. इस मिशन के जरिए अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाया जाएगा. सुनीता और बुच पिछले नौ महीनों से इंटरनेशल स्पेस स्टेशन यानी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं.

कब लॉन्च हुआ मिशन
समाचार एजेंसी सीएनएन के मुताबिक, फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार शाम 7:03 बजे (स्थानीय समय) पर फाल्कन 9 रॉकेट ने उड़ान भरी. रॉकेट के ऊपर क्रू ड्रैगन कैप्सूल लगा हुआ था, जिसमें चार सदस्यीय टीम सवार थी. माना जा रहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ देंगे.

कौन-कौन जा रहे अंतरिक्ष
चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम हैं- नासा की एनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान की स्पेस एजेंसी JAXA की अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूस की रोस्कॉसमॉस एजेंसी के किरिल पेसकोव. ये चारों क्रू-10 मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जा रहे हैं, जो सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और दो अन्य की जगह लेंगे. बता दें कि इससे पहले स्पेसएक्स को तकनीकी कारणों के चलते केनेडी स्पेस सेंटर (फ्लोरिडा) से क्रू-10 मिशन का प्रक्षेपण स्थगित करना पड़ा था.

कब धरती के लिए निकलेंगी सुनीता?
15 मार्च को जब उनका अंतरिक्ष यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचेगा और डॉक करेगा, तो चारों अंतरिक्ष यात्री कुछ दिन समायोजन में बिताएंगे. इसके बाद वो क्रू-9 से कामकाज संभालेंगे. क्रू-9 के सदस्य 19 मार्च को पृथ्वी के लिए रवाना होंगे. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. वे बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से केवल आठ दिनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे, लेकिन स्टारलाइनर में आई तकनीकी खराबी के कारण वे लौट नहीं सके.

homeworld

सुनीता विलियम्स-बुच विल्मोर के धरती पर पड़ेंगे कदम, NASA-SpaceX ने दी खुशखबरी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन