Trending

सुधीर शिवराम का PTR में वर्कशॉप… फोटोग्राफी की बारीकियां सीखेंगे लोग

Last Updated:

Pilibhit News : सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में 5 दिनों की वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं, जिसमें 18 प्रतिभागी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी सीखेंगे. वर्कशॉप से होने वाली आय वन विभाग को दान दी जाएगी, जिससे वनकर्मियों…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं.
  • वर्कशॉप की आय वन विभाग को दान दी जाएगी.
  • 18 प्रतिभागी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की बारीकियां सीखेंगे.

पीलीभीत. देश के फेमस वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में 5 दिनों की वर्कशॉप का आयोजन कर रहे हैं. खास बात है कि सुधीर इस वर्कशॉप से होने वाली आय को वन विभाग को दान देंगे. जिसे यहां के वनकर्मियों के लिए आवश्यक संसाधन खरीदे जाएंगे.

गौरतलब है कि बीते 11 मार्च को देश के फेमस वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए थे, इस दौरान उन्हें बाघों की अच्छी साइटिंग हुई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हैबिटेट की जमकर तारीफ भी की थी. अपनी सैर के बाद सुधीर शिवराम ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह व सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत डीके से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने PTR में एक फोटोग्राफी वर्कशॉप के आयोजन का प्रस्ताव रखा था.

5 दिनों तक चलेगा वर्कशॉप
आज से इस वर्कशॉप की शुरुआत हो गई है. 5 दिनों तक चलने वाली एक वर्कशॉप के दौरान 18 प्रतिभागी PTR में भ्रमण कर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की बारीकियां सीखेंगे. वहीं खास बात है कि इस वर्कशॉप से होने वाली 100 प्रतिशत आय को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

चूका बीच के मुरीद हुए सुधीर शिवराम
पीलीभीत आने के बाद सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिज़र्व स्थित चूका बीच में मौजूद वाटर हट में ठहरे. उन्होंने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए उसकी जमकर तारीफ भी की, इतना ही नहीं सुधीर शिवराम ने पीलीभीत की आबोहवा को भी काफ़ी अधिक सराहा. सुधीर शिवराम ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व दुनिया भर के अन्य जंगलों से अलग है. यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही साथ स्थानीय लोगों के लिए भी कार्य किए जाएंगे.

homeuttar-pradesh

सुधीर शिवराम का PTR में वर्कशॉप… फोटोग्राफी की बारीकियां सीखेंगे लोग

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन