सुक्खू सरकार का आदेश छू-मंतर! फजीहत के बाद मैजिक शो को लेकर फैसला वापस

Last Updated:
Himachal Magic Show Controversy: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने जादूगरों की कमाई का 30% सीएम राहत कोष में जमा करने का आदेश वापस ले लिया है.

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने अपने एक और फैसले पर यू टर्न ले लिया है.
हाइलाइट्स
- सुक्खू सरकार ने जादूगरों की कमाई पर 30% आदेश वापस लिया.
- शिक्षा मंत्री ने अफसर से सफाई मांगी.
- आदेश पर विवाद के बाद सरकार ने यू-टर्न लिया.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने अपने एक और फैसले पर यू टर्न ले लिया है. फजीहत के बाद सरकार ने आदेश निरस्त कर दिए हैं और अफसर से सफाई मांगी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में मैजिक शो करने वाले जादूगरों को उनकी कमाई का 30 फीसदी हिस्सा सीएम राहत कोष में जमा करने आदेश जारी किए गए थे. हालांकि, अब ये आदेश 24 घंटे में ही छूमंतर हो गए और वापस ले लिए गए. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हमीरपुर जिला शिक्षा अधिकारी से नोटिस कर जवाब मांगा गया है. वहीं, स्कूलों में मैजिक शो भी अब आयोजित नहीं होंगे.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच इस आदेश पर सरकार घिर गई थी. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला में कहा कि इस संबंध में पहले जारी आदेश निरस्त कर दिए गए हैं और अधिकारी से स्पष्टीकरण की बात कही. उधर, इस मामले में बीजेपी नेता रणधीर शर्मा ने कहा, ‘स्थिति इतनी गंभीर है कि हिमाचल सरकार मंदिरों से पैसे ले रही है और केंद्रीय योजनाओं के फंड को दूसरी जगह इस्तेमाल कर रही है ताकि सरकार चलती रहे. अब तो उन्होंने स्कूलों में जादू के शो आयोजित करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है ताकि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पैसे इकट्ठा किए जा सकें. अगर स्थिति इतनी दयनीय है, तो सरकार राज्य सचिवालय के बाहर एक दान पेटी भी रख सकती है ताकि लोग योगदान कर सकें.’
आदेश में क्या लिखा था
हमीरपुर जिले के स्कूलों में मैजिक शो को लेकर मंडी जिले के धर्मपुर के कांढापतन के पास के रखेड़ा गांव के जादूगर बलबीर ऊर्फ बादल को एक पत्र लिखा गया था, जिसमें कहा गया था कि वह हमीरपुर के निजी और सरकारी स्कूलों में जादू के शो करवाएंगे, लेकिन उन्हें अपनी कमाई का 30 फीसदी सीएम आपदा राहत कोष में देना होगा. इस मामले में हमीरपुल जिला शिक्षा अधिकारी मोही सिंह चौहान ने कहा था कि पहले भी मैजिक शो की कमाई का कुछ हिस्सा रेडक्रॉस में जाता था.

हिमाचल में मैजिक शो को लेकर पहले और बाद में जारी आदेश.
जादूगर का भी आया बयान
पूरे विवाद पर जादूगर सम्राट बादल ने कहा कि वह पूरे भारत में अपने शो करते हैं. बीते रोज एक पत्र जारी हुआ था और वह खुद अपने कमाई का 30 फीसदी राहत कोष में देना चाहते थे. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया. पूरे देश में आज तक उन्होंने 20 हजार के करीब शो किए हैं और उनकी कमाई का हिस्सा उन्होंने चैरिटी में दान दिया था. उनके मैजिक शो से उनका घर चलता है और 20 लोगों को रोजगार मिलता है. मेरी सभी से अपील है कि लोग भी अपनी कमाई का 30 फीसदी हिस्सा दान करें. साथ ही उन्होंने अफसरों को उन्हें मैजिक शो करवाने के लिए मंजूरी देने पर आभार जताया.
पहले भी कई आदेश लिए वापस
इससे पहले, सुक्खू सरकार ने टॉयलेट टैक्स को किरकिरी के बाद आदेश वापस ले लिए थे. मामले में नेशनल मीडिया तक सुर्खियां बनी थी तो सरकार को सफाई देनी पड़ी और आदेश वापस लेने पड़े थे. अब जादू के शो को लेकर जारी आदेश वापस लिए गए हैं.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 13, 2025, 09:40 IST
