सिरोही के इस इलाके में रात के समय नजर आया ये खूंखार जानवर, कुत्ते पर किया हमला

Last Updated:
Sirohi News : शुक्रवार सुबह करीब 4.09 बजे के लेपर्ड आबूरोड मार्ग स्थित राइजिंग सन हाउस में घुस गया. लेपर्ड दबे पांव गार्डन में आया और गार्डन में बने पिंजरे में सो रहे कुत्ते पर हमला करने का प्रयास किया. लेपर्ड ने अपने पंजों और…और पढ़ें
सिरोही : राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के रहवासी इलाकों में इन दिनों एक खूंखार जानवर का मूवमेंट लोगों में डर का सबब बन गया है. लोग अपने पालतू कुत्तों को भी पिंजरे में रखने को मजबूर हैं. माउंट आबू में पिछले 4 दिन में दो बार एक लेपर्ड रहवासी इलाके में नजर आया है. गत शुक्रवार को रोटरी सर्किल के पास स्थित एक होटल में लेपर्ड आने के बाद शुक्रवार सुबह करीब 4.09 बजे के लेपर्ड आबूरोड मार्ग स्थित राइजिंग सन हाउस में घुस गया.
लेपर्ड दबे पांव गार्डन में आया और गार्डन में बने पिंजरे में सो रहे कुत्ते पर हमला करने का प्रयास किया. लेपर्ड ने अपने पंजों और मुंह से पिंजरे को खोलने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर लेपर्ड को वापस लौटना पड़ा. सुबह जब मकान में निवासरत अनिल माथुर ने गार्डन में सामान बिखरा हुआ और पिंजरे पर नाखून के निशान देखे तो सीसीटीवी कैमरे चेक किए. तब लेपर्ड के बारे में पता लगा.
पूर्व में भी आ चुका है लेपर्ड
वन्यजीव प्रेमी अनिल माथुर ने बताया कि उनकी होटल और घर के आसपास कई बार पूर्व में भी लेपर्ड आया है. इन दिनों वन्यजीव क्षेत्र के आसपास के रहवासी इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ने का एक कारण ये भी है कि शिकार के लिए इन जगहों पर पालतू कुत्ते या छोटे जानवर मिल जाते हैं. इस वजह से वन्यजीव अपना रुख आबादी क्षेत्र की तरफ कर रहे हैं.
वन विभाग की ओर से उठाए जाएं जरूरी कदम
माउंट आबू के स्थानीय रहवासियों का कहना है कि बार बार आबादी इलाकों में नजर आ रहे वन्यजीवों की वजह से आमजन में डर है. ऐसे में वन विभगा को लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. जिससे लेपर्ड और भालू के आबादी इलाकों में आने से लोगों पर भी कोई खतरा ना आये.
Sirohi,Rajasthan
January 13, 2025, 21:02 IST
