सिपाही ने टोका तो नशे में अफसर बोला- 'महाकुंभ से आ रहा हूं', फिर जो हुआ…

Last Updated:
Bihar Latest News : महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर ओडिशा के एक अधिकारी अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे. बनारस में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया. फिर उन्हें नींद आ गई. जैसे ही उनकी गाड़ी बिह…और पढ़ें

kaimur News : महाकुंभ में डुबकी लगाकर लौटा अफसर, रास्ते में पी शराब, बिहार में अफसर को पकड़ने वाला सिपाही ही पहुंच गया जेल… (प्रतीकात्मक फोटो)
कैमूर. प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान करके ओडिशा के एक अधिकारी अपने साथियों के साथ लौट रहे थे लेकिन वो बिहार में बुरी तरह फंस गए. प्रयागराज से लौटने के दौरान अधिकारी ने शराब का सेवन कर लिया. जैसे ही उनकी गाड़ी बिहार के बॉर्डर पर पहुंची तो चेकपोस्ट पर तलाशी शुरू हो गई. अधिकारी ने अपना परिचय दिया लेकिन चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने तलाशी में छूट देने से इनकार कर दिया. तलाशी के दौरान कार से शराब की बोतल भी बरामद हो गयी. फिर कुछ ऐसा खेला हो गया कि अधिकारी की तो मुश्किल तो बढ़ी ही, जांच करने वाले सिपाही भी जेल पहुंच गए. पूरा मामला कैमूर के मोहनिया इलाके का है.
मोहनिया के समेकित चेकपोस्ट पर एक्साइज विभाग की टीम वाहनों की जांच में जुटी थी. 10 फरवरी को चेकपोस्ट पर एक कार को तलाशी के लिए गया. कार में ओडिशा के ट्रेजरी विभाग के एक अधिकारी अपने साथियों के साथ सवार थे. उन्होंने बताया कि वो प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके लौट रहे हैं. चेक पोस्ट पर तैनात सिपाही कुणाल कुमार ने उनके कार की तलाशी ली. गाड़ी में मौजूद अफसर शराब के नशे में थे. शराब की एक बोतल कार में खुली हुई रखी थी.
सिपाही कुणाल उस अफसर को अपने साथ करीब चार किलोमीटर दूर एक होटल में लेकर गया. 90 हजार की रिश्वत ली. 10 हजार रुपये ऑनलाइन लिए. एक सीएसपी के खाते में पेमेंट भिजवाया, तब जाकर ओडिशा के अफसर को छोड़ा. ओडिशा के अफसर नेमद्य निषेध के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई. संयुक्त आयुक्त ने उत्पाद अधीक्षक कैमूर संतोष श्रीवास्तव को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए. शिकायतकर्ता ने उत्पाद विभाग की टीम को एक वीडियो भी सबूत के तौर पर सौंपा. उसमें सिपाही कुणाल की आवाज रिकॉर्ड थी. सिपाही से जब पूछताछ हुई तो चेकपोस्ट पर खड़े वाहनों के नीचे पहिए में छुपाकर रखे 10500 रुपये कैश बरामद हुए. उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने सिपाही को गिरफ्तार कर मोहनिया थाना को सुपुर्द कर दिया.
सिपाही का साथ देने वाले होटलकर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सिपाही भोजपुर जिले के रूद्रनगर का बताया जा रहा है. वह जॉइंट कमिश्नर के आदेश पर गया जिला से समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर शराब वाहन की जांच करने के लिए आया हुआ था. होटल कर्मी उत्तर प्रदेश के जमनिया जिला के डेहरिया गांव का सतीश यादव बताया जा रहा है. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इधर, ओडिशा के ट्रेजरी विभाग में अधिकारी ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे. वापस लौटने के दौरान काफी जाम था, इसलिए बनारस में एक बोतल शराब खरीदी थी और गाड़ी में सो गए थे. बिहार कब पहुंचे, पता नहीं चला. चेकपोस्ट पर सिपाही ने जांच के दौरान पकड़ा. फिर रिश्वत लेकर छोड़ दिया.
February 14, 2025, 17:26 IST
