सिंड्रोम, डिसऑर्डर और फोबिया में क्या होता हैं अंतर, तीनों एक-दूसरे से कितने अलग?

<p style="text-align: justify;">जब भी हम सिंड्रोम की बात करते हैं तो हम एक ग्रुप की बात करते हैं. यह अक्सर एक खास तरह की बीमारी, लक्षण के बारे में बात करता है. वहीं डिसऑर्डर की जब बात करते हैं तो यह एक इंसान की फिजिकल फंक्शन में प्रॉब्लम करने वाली बीमारी है. वहीं फोबिया का जिक्र किसी खास चीज को लेकर डर, स्थिति को लेकर कहा जाता है. जिसके कारण स्ट्रेस, एंग्जायटी के साथ जोड़कर देखा जाता है. अगर इसे आम बोलचाल की भाषा में बोले तो फोबिया के कारण एक व्यक्ति को किसी खास चीज से डर और भय की स्थिति होती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें सिंड्रोम, फोबिया और डिसऑर्डर में क्या फर्क होता है</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिंड्रोम: </strong>यह लक्षणों का एक समूह होता है जो एक साथ दिखाई देता है, अक्सर यह बीमारी कई सारे कारण के साथ मिलकर बनता. लेकिन इसका इलाज करना उतना आसान नहीं होता है. सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जिसमें कई सारी बीमारियों के लक्षण एक साथ दिखाई देते हैं. यह लक्षण एक दूसरे से अलग और एक जैसे भी हो सकते हैं. कई बार सिंड्रोम काफी ज्यादा अलग हो सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उदाहरण:</strong> डाउन सिंड्रोम, जो अलग-अलग शारीरिक विशेषताओं और शरीर के नुकसान से जुड़ा हुआ है. डाउन सिंड्रोम, कैपग्रस सिंड्रोम, कार्पल टनल सिंड्रोम, पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम और वेबर सिंड्रोम.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिसऑर्डर</strong>: डिसऑर्डर या विकार एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति के शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो जाती है. डिसऑर्डर की वजह से व्यक्ति के माइंड, बॉडी, और सोल में असामान्यता या हानि हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/male-menopause-symptoms-men-face-andropause-problem-in-older-age-like-women-menopause-2869898">Male Menopause: क्या मर्दों को भी होती है महिलाओं के मेनोपॉज जैसी दिक्कत? ढलती उम्र के साथ शरीर पर ऐसे पड़ता है असर</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उदाहरण: </strong>बाइपोलर डिसऑर्डर, स्लिप डिसऑर्डर, सिज़ोफ़्रेनिया, एंग्ज़ायटी डिसऑर्डर, ईटिंग डिसऑर्डर, एडीएचडी, पीटीएसडी, पर्सनैलिटी डिसऑर्डर, सब्सटांस यूज़ डिसऑर्डर, साइकोटिक डिसऑर्डर.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फोबिया:</strong> किसी विशिष्ट वस्तु, स्थिति या गतिविधि का अत्यधिक और तर्कहीन डर, जिसे चिंता विकार का एक प्रकार माना जाता है. उदाहरण: एराक्नोफोबिया (मकड़ियों का डर), या एक्रोफोबिया (ऊंचाई का डर)</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/eating-figs-is-beneficial-for-health-know-right-time-read-full-article-in-hindi-2870595">अंजीर खाना सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें सही समय और एक दिन में कितना खाना चाहिए?</a></strong></p>
source
