Info Tech

सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले boAt Nirvana X TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत

boAt ने भारत में अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स boAt Nirvana X TWS को पेश किया है। इनमें 10mm के ड्राइवर लगे हैं। ये ईयरबड्स एडेप्टिव इक्वेलाइजर सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें LDAC मोड, बीस्ट मोड भी दिया गया है जो गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी भी प्रदान करता है। वायरलेस ईयरबड्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी दी गई है। ये Google Fast Pair को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी इनमें दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में। 
 

boAt Nirvana X TWS price in India

boAt Nirvana X TWS को कंपनी ने अधिकारिक रूप से भारत में घोषित कर दिया है। ईयरबड्स 20 फरवरी को लॉन्च होंगे। इन्हें कई तरह के कलर चॉइस में खरीदा जा सकता है जिसमें Galactic Red, Cosmic Onyx, Mist Blue, और Smoky Amethyst का ऑप्शन मिल जाता है। ईयरबड्स को इंट्रो़डक्ट्री प्राइस टैग के साथ 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि लिस्ट प्राइस 8,990 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से पर्चेज किया जा सकता है। इसके अलावा खरीद के लिए ये ईयरबड्स Amazon India और Flipkart वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होंगे। 
 

boAt Nirvana X TWS Specifications

boAt Nirvana X को कंपनी ने खास ऑडियो फीचर्स से नवाजा है। इनमें X-Ceptional Sound और X-Treme Clarity ऑडियो फीचर मिलता है। नए वायरलेस ईयरबड्स में Knowles Balanced Armature ड्राइवर दिए गए हैं। ये 10mm के ड्राइवर हैं। ये ईयरबड्स एडेप्टिव इक्वेलाइजर (EQ) सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें LDAC मोड, बीस्ट मोड भी दिया गया है जो गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी भी प्रदान करता है। वायरलेस ईयरबड्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी दी गई है। ये Google Fast Pair को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी इनमें दिया गया है। 

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि ये एक बार के चार्ज में 40 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। साथ ही इनमें क्विक चार्ज के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इन-ईयर डिजाइन के साथ इनमें स्टेम बॉडी मिलती है। पानी के छीटों में खराब होने से बचाने के लिए कंपनी ने इनमें IPX5 रेटिंग दी है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers