Trending

सासाराम रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, ट्रेन में चढ़ने को लेकर हो रही धक्का-मुक्की

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर बिहार के सभी स्टेशनों पर भीड़ देखी जा रही है. रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ अनियत्रित है. यहां ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोग आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं. कई श्रद्धालु भ…और पढ़ें

X

प्रतिकात्मक

प्रतिकात्मक तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • सासाराम स्टेशन पर महाकुंभ के लिए भारी भीड़.
  • ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की, लोग घायल.
  • अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग, स्थिति नियंत्रण में.

रोहतास. महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब सासाराम रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा है. स्टेशन पर भीड़ का आलम ऐसा है कि व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई है.  ट्रेन आते ही श्रद्धालु आपस में धक्का-मुक्की शुरू कर देते हैं. जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो जा रहा है. इस दौरान लोग घायल भी हो जा रहे हैं और उनका सामान भी गिर जा रहा है.

यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त ट्रेनें नहीं चलाई गई है और ना ही समय पर सूचनाएं मिल रही है. स्टेशन पर ना तो बैठने की पर्याप्त जगह है और ना ही पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है.

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अपनों से बिछुड़ रहे लोग

स्टेशन पर मौजूद श्रद्धालु महाराजी देवी ने लोकल 18 को बताया कि सुबह 4 बजे से ट्रेन का इंतजार कर रही थी, लेकिन हर बार भीड़ के कारण ट्रेन पर चढ़ने में असफल रही. एक बार ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो अन्य यात्रियों ने बाहर धक्का दे दिया, जिससे चोट लग गई. वहीं, राजकुमारी देवी ने कहा कि सुबह से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इतनी भीड़ है कि ट्रेन में चढ़ने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है. संतोष कुमार, जो लगभग 15-20 महिलाओं के साथ कुंभ मेले के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि उनकी टीम के कुछ लोग ट्रेन में चढ़ने में सफल हो गए, लेकिन बांकी स्टेशन पर ही छूट गए. उनके साथ मौजूद एक छोटा बच्चा भी अपनी मां से बिछड़ गया, क्योंकि वह ट्रेन में चढ़ नहीं पाया. उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस भीड़ को देखते हुए सासाराम से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाए.

भीड़ के चलते ट्रेन पर नहीं चढ़ पा रहे लोग

श्रद्धालुओं ने बताया कि ट्रेन में इतनी भीड़ है कि गेट बंद कर दिए जा रहे हैं, जिससे स्टेशन पर मौजूद लोग ट्रेन पर चढ़ ही नहीं पा रहे हैं. वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि भीड़ के बीच चोरों ने उनके सामान पर हाथ साफ कर दिया. मोबाइल, चेन और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही है. महिला पुलिस बल की अनुपस्थिति के कारण महिला यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. जब इस विषय पर लोकल 18 की टीम ने जीआरपी थाने के एसएचओ विक्रांत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के लिए भारी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है और पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है.

हालांकि, श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के कारण कुछ समस्याएं आ रही है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. श्रद्धालुओं की मांग है कि भीड़ को देखते हुए तुरंत अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाए और स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए. अगर जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.

homebihar

सासाराम रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, ट्रेन में चढ़ने को लेकर हो रही धक्का-मुक्की

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन