January 29, 2026
Trending

सामान्य से 60% अधिक बारिश की संभावना, IMD का अनुमान सुन झूम उठेंगे किसान

  • April 15, 2025
  • 0

Last Updated:April 15, 2025, 20:40 IST IMD (इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट) की ओर से मॉनसून को लेकर अपडेट जारी कर दिया गया है. झारखंड सहित देश भर में अच्छी-खासी

सामान्य से 60% अधिक बारिश की संभावना, IMD का अनुमान सुन झूम उठेंगे किसान

Last Updated:

IMD (इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट) की ओर से मॉनसून को लेकर अपडेट जारी कर दिया गया है. झारखंड सहित देश भर में अच्छी-खासी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. झारखंड में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश होने वाली …और पढ़ें

X

Yashoraj IT Solutions
IMD

IMD द्वारा जारी तस्वीर

हाइलाइट्स

  • झारखंड में 60% अधिक बारिश की संभावना
  • किसानों के लिए अच्छी खबर, पानी की किल्लत नहीं होगी
  • IMD ने देशभर में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया

रांची: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने पूरे देश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून को लेकर अपडेट जारी किया है. 15 जून से सितंबर तक के अनुमान के अनुसार, इस बार झारखंड सहित देश भर में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जोकि किसानों के लिए अच्छी खबर है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक और इंचार्ज बाबूलाल ने लोकल 18 को बताया कि इस बार मॉनसून काफी अच्छा रहेगा. जारी अपडेट के अनुसार, देश में सामान्य से 96-105% अधिक बारिश होने की संभावना है. झारखंड में भी इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी.

झारखंड में 60% अधिक बारिश
बाबूलाल ने बताया कि झारखंड में 60% सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जोकि एक अच्छी खबर है. 55 से 60% के बीच अधिक मॉनसून दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, इसमें +-5% का अंतर हो सकता है, फिर भी झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना है.

फिलहाल यह ओवरऑल इनपुट है, लेकिन इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार झारखंड में पानी की किल्लत या किसानों को पानी की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सामान्यत: झारखंड में 1200 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार इससे भी अधिक बारिश होने की संभावना है.

अधिक बारिश की संभावना क्यों?
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून पर तीन चीजों का असर होता है: ‘अल नीनो’, ‘ला नीना’ और ‘इंडियन डाईपोल’. इस बार ‘अल नीनो’ और ‘ला नीना’ का असर न्यूट्रल है, यानी इनका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. ‘इंडियन डाईपोल’ का भी कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है. इन तीनों फैक्टर्स के न्यूट्रल होने की वजह से इस बार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है.

homejharkhand

सामान्य से 60% अधिक बारिश की संभावना, IMD का अनुमान सुन झूम उठेंगे किसान

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar