साफ करने के बाद भी मैली मैली हो गई किचन टॉवल? फॉलो करें ये 5 टिप्स…

Last Updated:
किचन टॉवल को साफ रखने के लिए गर्म पानी, डिटर्जेंट, सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू, नमक और ब्लीच का उपयोग करें. ये उपाय तेल, दाग और बदबू को दूर करने में मददगार हैं. आइए जानते हैं रसोई से जुड़े टिप्स…

किचन को साफ रखने वाला कपड़ा भी साफ होना चाहिए.
हाइलाइट्स
- गर्म पानी और डिटर्जेंट से टॉवल साफ करें.
- सिरका और बेकिंग सोडा से दाग और बदबू हटाएं.
- नींबू, नमक और ब्लीच का उपयोग करें.
किचन में इस्तेमाल होने वाले टॉवल सबसे ज्यादा गंदगी और तेल के दाग से गंदे होते हैं, इन्हें साफ रखना बेहद जरूरी होता है नहीं तो इससे कई बीमारियों को न्योता मिल सकता है. इन्हें साफ रखना न केवल स्वच्छता के लिए जरूरी है, बल्कि यह आपकी रसोई को भी साफ-सुथरा दिखाने में मदद करता है. कई बार टॉवल पर लगे जिद्दी तेल और दाग आसानी से नहीं हटते.
लेकिन चिंता की बात नहीं है, यहां दिए गए 5 आसान टिप्स से आप अपने किचन के गंदे टॉवल को फिर से नया जैसा बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
गर्म पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
गंदे टॉवल को साफ करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी लें. इसमें कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट डालें और टॉवल को इस पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद टॉवल को हाथों से मसलकर धोएं। गर्म पानी दाग-धब्बों और तेल को ढीला कर देता है, जिससे सफाई आसान हो जाती है.
सिरका और बेकिंग सोडा का कमाल
सिरका और बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है. एक बाल्टी गर्म पानी में आधा कप सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसमें टॉवल को 1 घंटे के लिए भिगो दें. फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें. यह मिश्रण तेल के दाग और बदबू को दूर करने में बेहद कारगर है.
नींबू का इस्तेमाल करें
नींबू के प्राकृतिक एसिडिक गुण तेल और दाग हटाने में मदद करते हैं. दाग वाले हिस्से पर नींबू का रस लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद टॉवल को साबुन या डिटर्जेंट से धो लें। यह न केवल टॉवल को साफ करता है, बल्कि उसमें ताजगी भी लाता है.
नमक और पानी का पेस्ट बनाएं
तेल और दाग से निपटने के लिए नमक का पेस्ट एक और प्रभावी उपाय है. एक चम्मच नमक में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं. कुछ समय तक रगड़ें और फिर टॉवल को धो लें. यह जिद्दी दागों को आसानी से हटा देगा.
ब्लीच का यूज
अगर दाग बहुत जिद्दी हैं और टॉवल सफेद है, तो आप हल्के ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लीच को पानी में मिलाकर टॉवल को कुछ देर भिगोएं और फिर अच्छी तरह धो लें. ध्यान रखें कि रंगीन टॉवल पर ब्लीच का उपयोग न करें. किचन के गंदे टॉवल को साफ करना अब मुश्किल काम नहीं है. इन आसान और प्रभावी घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपने टॉवल को तेल, दाग और बदबू से छुटकारा दिला सकते हैं. साफ और ताजगी से भरे टॉवल न केवल आपके किचन की खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि स्वच्छता बनाए रखने में भी मदद करेंगे.
February 17, 2025, 00:10 IST
