सात समंदर पार सईया…मौनी रॉय को सताए पिया की याद, रोमांटिक हुईं

Last Updated:
मौनी रॉय ने हाल ही में पति सूरज नांबियार के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि अलग काम करने पर उन्हें पति की याद आती है. मौनी जल्द ही फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आएंगी.

सात समंदर पार सईया…मौनी रॉय को सताए पिया की याद, रोमांटिक फोटोज के साथ लुटाया प्यार
हाइलाइट्स
- मौनी रॉय ने पति सूरज संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं.
- मौनी जल्द ही फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आएंगी.
- मौनी और सूरज ने जनवरी 2022 में शादी की थी.
मौनी रॉय अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह अपने पति सूरज नांबियार के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने बताया कि जब उन्हें अपने सईया से अलग काम करना पड़ता है तो उन्हें उनकी कितनी याद आती है.
पहली तस्वीर में मौनी और सूरज पारंपरिक इंडियन अटायर में सजे हुए हैं. जहां सूरज सफेद कुर्ता में दिख रहे हैं, वहीं मौनी ने सफेद और सुनहरी साड़ी पहनी हुई है. दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए रोमांटिक पोज देते हुए दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने लिखा, “जब हमें अलग-अलग देशों में काम करना पड़ता है तो मुझे अपने पति की बहुत याद आती है. मुझे हमारी ये तस्वीरें बहुत पसंद हैं.”
