सागर हत्याकांड में सुशील को जमानत, मृतक के पैरेंट्स रोने लगे, कहा- हत्यारे..

Last Updated:
सागर धनखड़ हत्याकांड में पूर्व ओलिंपियन सुशील कुमार को 4 साल बाद जमानत मिल गई है. इस पर सागर के माता-पिता ने दुख जताया है और कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हमारे बेटे की हत्या हुई थी और हत्यारे को फांसी …और पढ़ें

सोनीपत में सागर धनखड़ के माता-पिता ने जमानत पर दुख जताया है.
सोनीपत. पूर्व ओलिंपियल सुशील कुमार को सागर धनखड़ हत्याकांड में जमानत मिल गई है और करीब 4 साल से तिहाड़ जेल में बंद अब वह बाहर आ सकेगा. हाई कोर्ट ने 50 हजार के बॉन्ड और इतनी ही राशि के जमानतदारों की गारंटी पर उसे जमानत मंजूर कर दी है. इससे दुखी सागर के परिजनों ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएंगे. सुशील कुमार पर आरोप है कि उसने 2021 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में सागर और उसके 2 मित्रों पर जानलेवा हमला किया था.
सुशील कुमार ने देश के लिए 2 ओलिंपिक पदक जीते हैं और वे ओलिंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. जमानत मिलने और सुशील कुमार के बाहर आने को लेकर सागर के पिता अशोक कुमार ने कहा है कि जमानत की मंजूरी गलत है. सुशील कुमार लगातार हमारे ऊपर दबाव बनाता रहा है. जब वह जेल में था तो उसके रिश्तेदार जो पंचायत में हैं; उनसे धमकियां दिलवाता रहा है और अब तो वह खुलेआम गवाहों को धमकाएगा.
माता-पिता का आरोप, सुशील के डर से मुख्य गवाह ने बदले बयान
उन्होंने कहा कि सुशील कुमार जब पैरोल पर बाहर आया था तो उसने मुख्य गवाह जयभगवान उर्फ सोनू को धमकाया था और उस पर 2 अलग-अलग मुकदमे करवा दिए थे, जिससे डर कर सोनू ने कोर्ट में अपने बयान बदल लिए थे. इसके बाद सुशील कुमार ने सोनू के खिलाफ मामले वापस करवा दिए थे.
हत्यारे को सजा मिलनी चाहिए, हम भटक रहे हैं, लेकिन
सागर की मां सविता ने कहा कि न्याय के लिए हम कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं; लेकिन हमें और अन्य गवाहों को धमकियां मिल रहीं हैं. हमारे साथ गलत हो रहा है लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. मेरे बेटे की हत्या हुई थी और हत्यारे को सजा मिलनी चाहिए. हम कोर्ट जाएंगे और फांसी की सजा की मांग करेंगे. बता दें कि 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था.
Sonipat,Sonipat,Haryana
March 05, 2025, 00:49 IST
