सरकारी स्कूल से अफसर तक का सफर… उज्जैन के लाल ने UPSC में मारी बाजी!

Last Updated:
UPSC 2024 Topper: प्रतीक सिसोदिया, उज्जैन के ग्रामीण परिवेश से निकलकर UPSC 2024 में 753वीं रैंक हासिल कर एक मिसाल बन गए. पांचवें प्रयास में मिली सफलता के पीछे उनकी वर्षों की मेहनत, सोशल मीडिया से दूरी और काफी द…और पढ़ें

प्रतीक
हाइलाइट्स
- प्रतीक सिसोदिया ने UPSC में 753वीं रैंक हासिल की.
- प्रतीक ने सोशल मीडिया से दूर रहकर UPSC की तैयारी की.
- प्रतीक ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर दिल्ली में UPSC की तैयारी की.
UPSC CSE Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कामयाबी की कई प्रेरणादायक कहानियां सामने आई हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी प्रतीक सिसोदिया ने भी कड़ी मेहनत और कई प्रयासों के बाद UPSC में सफलता प्राप्त की है. उन्हें देशभर में 753वीं रैंक मिली है.
ग्रामीण परिवेश से निकलकर बनाई पहचान
प्रतीक सिसोदिया नानाखेड़ा क्षेत्र के तृप्ती परिसर में रहते हैं. उनके पिता कैलाश सिसोदिया पंचायत समन्वय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. मां रश्मि सिसोदिया ने बताया कि प्रतीक का पालन-पोषण एक ग्रामीण वातावरण में हुआ. उन्होंने उज्जैन के कालिदास ऑक्सफोर्ड स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए देवास गए. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तलवारबाजी सीखी और नेशनल लेवल प्लेयर के रूप में चयनित भी हुए.
पढ़ाई में शुरू से रहे गंभीर
प्रतीक की छोटी बहन डॉ. कृतिका सिसोदिया ने बताया कि उनका भाई शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहा है. वह दिन के 24 घंटे में से अधिकांंश समय तक पढ़ाई करता था. बचपन से ही उसका सपना था कि वह एक बड़ा अधिकारी बने. उसने खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा और पूरे मन से अपनी पढ़ाई में जुटा रहा.
सरकारी स्कूल से पढ़ाई, दिल्ली में की तैयारी
प्रतीक ने उज्जैन के एक सरकारी स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद वे इंदौर चले गए, जहां से उन्होंने कला संकाय में स्नातक (BA) की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन के बाद वे UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. दिल्ली में उन्होंने लगातार चार साल तक तैयारी की और आखिरकार पांचवें प्रयास में उन्हें सफलता मिली.
सफलता पर परिवार ने बांटी मिठाइयां
प्रतीक के मौसाजी ने बताया कि जैसे ही चयन की सूचना मिली, परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. आस-पड़ोस के लोग भी उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचने लगे. प्रतीक से फोन पर बात हुई है और वे आज रात तक उज्जैन पहुंच जाएंगे. परिवार ने उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी है.
