Info Tech

सबसे पतले iPhone से लेकर Mac Studio तक, इस साल Apple लॉन्च करेगी इतने प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट

टेक दिग्गज ऐपल के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है. कंपनी इस साल 1-2 नहीं बल्कि 20 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. इनमें मैकबुक एयर से लेकर आईफोन 17 एयर तक शामिल होगा, जो कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन होने जा रहा है. ऐसे में दुनियाभर के ग्राहकों की नजर ऐपल के इन आने वाले प्रोडक्ट्स पर टिकी हुई हैं. आइये जानते हैं कि इस साल ऐपल के खजाने से कौन-कौन से प्रोडक्ट्स निकलने वाले हैं.

इन प्रोडक्ट्स से होगी शुरुआत

ऐपल की तरफ से प्रोडक्ट की लॉन्चिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मार्च-अप्रैल में ऐपल प्रोडक्ट्स लॉन्च करना शुरू कर सकती है. आगामी कुछ हफ्तों में कंपनी बेहतर बैटरी कैमरा और एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ M4 MacBook Air उतार सकती है. इसके साथ ही ऐपल इंटेलीजेंस के सपोर्ट के साथ अपग्रेडेड चिप वाले iPad 11 को लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसके साथ नया आईपैड एयर भी लाने की तैयारी में है. स्मार्ट होम डिस्प्ले के लिए कंपनी होमपैड भी लॉन्च करने वाली है. इनके अलावा आईफोन 16e भी गर्मियों से पहले लॉन्च किया जा सकता है.

जून में आ सकते हैं ये प्रोडक्ट्स

जून में एक बार ऐपल की तरफ से प्रोडक्ट्स लॉन्चिंक का सिलसिला शुरू होगा. कंपनी WWDC 2025 में बेहतर रेंज और प्राइवेसी फीचर्स के साथ एयरटैग 2 और M4 Mac Studio को उतार सकती है. WWDC में M4 Mac Pro का भी ऐलान होने की उम्मीद है, जिसे आगे चलकर लॉन्च किया जाएगा.

सितंबर में आएगी आईफोन 17 सीरीज

सितंबर में ऐपल आईफोन 17 सीरीज में आईफोन 17, 17 एयर, 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ऐपल वॉच अल्ट्रा 3, ऐपल वॉच सीरीज 11, ऐपल वॉच SE 3 और एयरपॉड्स 3 भी लॉन्च होने की उम्मीद है. ऐपल की लॉन्चिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमेगा. इन प्रोडक्ट्स के बाद नए ऐपल टीवी 4K, होमपॉड मिनी 2, M5 iPad Pro और M5 MacBook Pro को लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? Jumped Deposit Scam पर NPCI ने दी सफाई

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers