सबका बाप है यहां का इत्र, भूल जाएंगे कन्नौज और दुबई, जाने खासियत

Last Updated:
पुष्कर, अजमेर का प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर और गुलाब से बने इत्र और अगरबत्ती के लिए जाना जाता है. पुष्कर इवनिंग इत्र की मांग सबसे अधिक है, जो प्राकृतिक और केमिकल्स रहित होता है.

पुष्कर के गुलाब के फूलों से तैयार इत्र
हाइलाइट्स
- पुष्कर इवनिंग इत्र की मांग सबसे अधिक है.
- विदेशी पर्यटक पुष्कर का इत्र और अगरबत्ती पसंद करते हैं.
- पुष्कर के गुलाब से बने इत्र में केमिकल्स नहीं मिलाए जाते.
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से 16 किलोमीटर की दूरी पर बसा पुष्कर न केवल अपने ब्रह्मा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहां की पावन धरा पर उगने वाले गुलाब और उनसे तैयार किए जाने वाले इत्र और अगरबत्ती की वजह से भी जाना जाता है. पुष्कर के गुलाब से बने इत्र और अगरबत्ती दुनिया भर में अपनी खास सुगंध और शुद्धता के लिए जाना जाता है.
इत्र कारोबारी विशाल पाराशर ने बताया कि पुष्कर की जलवायु और मिट्टी गुलाब की खेती के लिए बेहद उपयुक्त मानी जाती है. यहां उगने वाले गुलाब के फूलों में प्राकृतिक सुगंध की मात्रा अधिक होती है, जो इन्हें इत्र निर्माण के लिए परिपूर्ण बनाती है. फूलों की ताजगी और सुगंध को बरकरार रखने के लिए पारंपरिक तरीकों से इनका संग्रह और प्रक्रिया की जाती है. खास बात यह है कि यहां बनने वाला इत्र न केवल लंबे समय तक खुशबू बनाए रखते हैं, बल्कि इसमें किसी प्रकार के केमिकल्स नहीं मिलाए जाते, जिससे यह पूरी तरह प्राकृतिक रहता है.
पुष्कर इवनिंग इत्र की मांग सबसे अधिक
पराशर ने बताया कि पुष्कर में बनने वाले इत्रों में सबसे ज्यादा मांग पुष्कर इवनिंग इत्र की होती है. पुष्कर इवनिंग इत्र को पुष्कर की ठंडी हवाओं, गुलाबों की भीनी-भीनी सुगंध और वहां के शांत वातावरण की प्रेरणा से बनाया जाता है. इस इत्र में गुलाब, चंदन, और हल्की मिट्टी जैसी खुशबुओं का संयोजन होता है, जो इसे एक अनोखी, सौम्य और शाम को महसूस कराने वाली सुगंध देता है.
यादगार उपहारों में से एक
पाराशर ने आगे बताया कि पुष्कर के गुलाब से तैयार इत्र की मांग विदेशों में ज्यादा है. यहां तैयार होने वाला इत्र इतना प्रसिद्ध है कि पुष्कर आने वाले विदेशी पर्यटक अपने मित्रों के लिए यहां से खरीद कर लेकर जाते हैं. पराशर ने आगे बताया कि पुष्कर आने वाले कई विदेशी पर्यटक यहां से इत्र ले जाकर वहां पर व्यापार करते हैं. विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक अनोखा और यादगार उपहार होता है.
