Trending

सपना है बच्चे को एयरफोर्स ऑफिसर बनाना, तो यहां कराएं दाखिला, ऐसे पाएं एडमिशन

Last Updated:

Indian Air Force College: किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के बाद लोगों को चिंता रहती है कि पोस्टग्रेजुएट के लिए कहां एडमिशन लें, जहां लाइफ में चार चांद लग जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां दाखिल…और पढ़ें

सपना है बच्चे को एयरफोर्स ऑफिसर बनाना, तो यहां कराएं दाखिला, ऐसे पाएं एडमिशन

Indian Air Force College: यहां दाखिला मिलने पर लाइफ सेट हो जाएगी.

Indian Air Force College: अक्सर लोगों को ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है, जहां से पढ़ाई करने पर लाइफ सेट हो जाए. इसके लिए कई लोग मेडिकल की पढ़ाई करते हैं, तो कोई इंजीनियरिंग की. मेडिकल ग्रेजुएट होने के बाद भी लोगों को चिंता रहती है कि पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कहां से की जाए, जहां नौकरी की संभावना अधिक हो. ऐसे ही इंडियन एयरफोर्स के एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एडमिशन मिलने का मतलब सेना में अधिकारी बनने की संभावना बढ़ जाती है. इस कॉलेज का नाम एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान (IAM) है.

इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM)
एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान (IAM) भारतीय वायुसेना का एक प्रमुख संस्थान है. यह देश में एयरोस्पेस मेडिकल एक्टिविटीज का केंद्र है. यह न केवल अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जाता है, बल्कि इसका भविष्य भी अत्यधिक आशाजनक है. इस संस्थान की स्थापना 29 मई 1957 को की गई थी. उस समय इसे स्कूल ऑफ एविएशन मेडिसिन के नाम से जाना जाता था. इसके पहले कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर आर. अरुणाचलम थे.

इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बलों के मेडिकल ऑफिसर्स को एविएशन मेडिसिन का ट्रेनिंग देना, एयरक्रू को एविएशन मेडिसिन की जानकारी प्रदान करना और एयरोमेडिकल समस्याओं पर रिसर्च करना था. इसके अलावा, यह संस्थान एयरक्राफ्ट के डिजाइन और डेवलप में HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को तकनीकी सहायता मुहैया कराता है.

एयरफोर्स कॉलेज में एडमिशन एलिजिबिलिटी
इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) में 2025 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से प्रवेश परीक्षाओं पर आधारित है. यह संस्थान एयरोस्पेस मेडिसिन के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन मुहैया करता है और 3 वर्षीय एमडी प्रोग्राम ऑपरेट करता है. IAM में एमडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को NEET PG परीक्षा में क्वालीफाई करना आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे होता है दाखिला
एमडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए चयन NEET PG में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है. संस्थान में सीटों की उपलब्धता और उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होती है. उम्मीदवार के पास NEET PG में वैलिड स्कोर होना चाहिए. अन्य आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और मेडिकल डिग्री संबंधी मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें…
IIM, NLU से पढ़ाई, UPSC में रैंक 94 लाकर बनें IPS, अब CBI ने क्यों मारी रेड? जानें पूरी डिटेल
बिहार बोर्ड के बाद यह राज्य कल जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

homecareer

सपना है बच्चे को एयरफोर्स ऑफिसर बनाना, तो यहां कराएं दाखिला, ऐसे पाएं एडमिशन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन