सतना की बेटी ने टीचिंग और मॉडलिंग में रचा इतिहास, नए कलाकारों के लिए बनी मिसाल

Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:

सतना की मॉडल मनीषा पंजवानी: प्रोफेसर + मॉडल बनने तक का सफर
सतना: मध्य प्रदेश के छोटे से शहर सतना की मनीषा पंजवानी ने अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं. साधारण परिवार में जन्मी मनीषा आज एक प्रोफेसर और सफल मॉडल हैं.
मनीषा ने मात्र 17 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने पहला खिताब “मिस सतना” जीता, जिससे उनके सपनों को पंख लगे. इसके बाद 2019 में “एमपी मॉडल” का खिताब जीतकर उन्होंने खुद को मॉडलिंग की दुनिया में स्थापित किया. ब्राइडल शूट्स, वेस्टर्न शूट्स और प्रोडक्ट शूट्स में अपनी छाप छोड़ते हुए उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
प्रोफेसर से मॉडलिंग की दुनिया में रखा कदम
मॉडलिंग में अपनी पहचान बनाने के बावजूद मनीषा ने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया. उन्होंने टीचिंग को प्रोफेशन के रूप में चुना और पिछले 8 वर्षों से रामा कृष्ण कॉलेज में मैनेजमेंट हेड की जिम्मेदारी निभा रही हैं. इसके साथ ही वह मॉडलिंग करियर को भी समान रूप से आगे बढ़ा रही हैं.
सोशल मीडिया से मिली पहचान
मनीषा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. उनके हाल ही के एक शूट ने लाखों व्यूज़ बटोरे, जिससे उन्हें रीजनल म्यूजिक एल्बम के कई ऑफर्स भी मिले.
मॉडलिंग के अवसर और चुनौतियां
सतना जैसे छोटे शहर में मॉडलिंग के स्कोप पर बात करते हुए मनीषा ने कहा कि समाज आपको आगे बढ़ने का मौका भी देता है और कई बार रोकने की कोशिश भी करता है. सही प्लेटफॉर्म और सही मार्गदर्शन मिलने पर मॉडलिंग में करियर बनाया जा सकता है.
नए कलाकारों के लिए सलाह
मनीषा ने नए कलाकारों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई बार लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, इसलिए हमेशा चयनात्मक और सावधान रहना जरूरी है.
Satna,Madhya Pradesh
January 23, 2025, 23:36 IST
