सड़क पर निकला शुगर डैडी, जवान लड़की देख जागी ठरक, तुरंत मुंह से निकला- मैया गे..

Last Updated:
विदेशों में तो शुगर डैडी का कांसेप्ट काफी प्रचलित है. अमीर बूढ़े अपने लिए जवान पार्टनर ढूंढते हैं. इसके बदले में पार्टनर के शौक पूरे करते हैं. लेकिन भारत में शुगर डैडी का क्या हाल होता है, ये दिखाता एक वीडियो सो…और पढ़ें

जवान लड़की ने ठरकी बूढ़े को सीखा दिया सबक (इमेज- सोशल मीडिया)
विदेशी संस्कृति और सभ्यता काफी खुली हुई है. भारत में जहां रिश्ते भावनाओं पर आधारित होते हैं वहीं विदेशों में जरुरत के हिसाब से रिश्ते बनाए जाते हैं. भारत में प्यार इमोशन माना जाता है. लोग अपने पार्टनर से प्यार, इज्जत और अटेंशन मांगते हैं. लेकिन विदेशों में लोग इसे जरुरत के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. इसी कारण विदेशो में शुगर डैडी का कांसेप्ट काफी प्रचलित है. शुगर डैडी वैसे बुजुर्ग होते हैं जिनके पास काफी पैसा होता है. लेकिन पार्टनर नहीं. ऐसे में पैसे देकर वो अपने लिए पार्टनर खरीद लेते हैं.
शुगर डैडी काफी अमीर होते हैं. ऐसे में जवान लड़कियां इनकी गर्लफ्रेंड बन जाती है. वो इन शुगर डैडीज की फिजिकल नीड पूरी करती हैं. इसके बदले में शुगर डैडी उनके सारे शौक, जैसे कपड़े, मोबाइल और पैसे आदि देते हैं. लेकिन भारत में ऐसा हो तो? इसका एक उदाहरण सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां एक शुगर डैडी सड़क पर उतरा. एक जवान लड़की को देख उसने इशारे किये. लड़की को अपना नंबर देने के लिए मोबाइल पकड़ाया. लेकि तुरंत उसके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उसके मुंह से मैया गे मैया निकल गया.
लड़की ने लगाया चूना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स अपनी कार में बैठा नजर आया. ट्रैफिक पर उसकी कार के सामने एक बाइक आकर रुकी. बाइक में पीछे एक जवान लड़की बैठी थी. लड़की ने भी उसे इशारे किये तो बुजुर्ग ने उसे नंबर देने के लिए अपना मोबाइल थमा दिया. लेकिन लड़की स्मार्ट निकली. अपना नंबर देने की जगह वो शख्स का मोबाइल ही लेकर भाग गई. इसके बाद बुजुर्ग रोता रह गया.
