सड़के के लिए पेड़ काटना तो सुना होगा, यहां देखिए..पेड़ के चक्कर में सड़क ही बंटी

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक ऐसा पीपल पेड़ है, जिसके लिए सड़क को बीच से बांटना पड़ा. इस व्यवस्था से वाहन चालकों को दिक्कत तो है पर यहां आस्था बड़ी है.

गिरिडीह का अनोखा पेड़.
हाइलाइट्स
- सड़क को पेड़ के कारण दो हिस्सों में बांटा गया
- पीपल पेड़ 60 साल से अधिक पुराना और पूजनीय है
- स्थानीय लोग आस्था के कारण पेड़ को नहीं काटते
गिरिडीह: सड़क बनाने या चौड़ीकरण में पेड़ों को कटना आम बात है. यहां तक की सड़क के लिए मंदिर, मस्जिद को भी रास्ते से हटा दिया जाता है. लेकिन, झारखंड के गिरिडीह में एक पेड़ के चक्कर में सड़क को ही दो हिस्से में बांट दिया गया. ये घटना अजीब लगेगी, लेकिन सच है. गिरिडीह में लोगों की आस्था और पर्यावरण को लेकर चिंता की वजह से सड़क को ही दो भाग में बांटा गया, लेकिन पेड़ नहीं काटा गया.
जमुआ प्रखंड के अंतर्गत शिवनी गांव में एक ऐसी सड़क है, जिसके बीच में पेड़ है. सड़क दो भाग में है. कहा जाता है कि ये पेड़ 60 साल से अधिक पुराना है. इस पीपल पेड़ की लोग पूजा भी करते हैं, इसलिए इसे काटा नहीं जाता. ऐसे में जब यहां से सड़क गुजर रही थी, तब लोगों की आस्था और मांग को देखते हुए सड़क को ही दो भाग में बांट दिया गया. साथ ही पेड़ में कोई वाहन टक्कर न मारे इसलिए पत्थरों से घेर दिया गया.
समस्या है पर आस्था बड़ी
स्थानीय निवासी हेमलाल साहू ने बताया, वह काफी समय से इस पेड़ को देखते आ रहे हैं. ये पीपल पेड़ है. लोग यहां बराबर पूजा करते हैं. हिंदुओं की आस्था और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सड़क से पेड़ नहीं हटाया गया. हेमलाल ने बताया, ये पेड़ 60 साल से अधिक पुराना है. सड़क के बीच में पेड़ होने से लोगों को परेशानी तो होती है, लेकिन कोई इसकी शिकायत नहीं करता. ,बल्कि यहां पूजा करता है. वहीं, शिव कुमार ने कहा कि लोग यहां पीपल की पूजा करते हैं. ऐसे में इस पेड़ को नहीं काटा गया, बल्कि सड़क को ही किनारे कर दिया गया.
Giridih,Jharkhand
February 24, 2025, 13:49 IST
