Trending

सउदी अरब का दौरा छोड़कर वापस लौट रहे PM मोदी, ट्रंप थोड़ी देर में करेंगे बात

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले में 27 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी इतनी बड़ी घटना के बाद अपना सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर आधी रात को वापस भारत लौट रहे हैं। कल सुबह वो कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे. अबतक औपचारिक तौर पर जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन की तरफ से केवल 16 टूरिस्‍ट के मारे जाने की जानकारी दी गई है. 10 घायलों की जानकारी भी जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन की तरफ से दी गई है. मरने वालों में नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल हैं.

मरने वालों में एक आईबी ऑफिसर और एक नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं. गृह मंत्री अमित शाह इस वक्‍त श्रीनगर पहुंच चुके हैं. उन्‍होंने एलजी मनोज सिन्‍हा और सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्‍तानी और एक लोकल कश्‍मीरी है. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा कि वो उनके साथ हैं. आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. जब दोपहर को यह वारदात हुई तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे. तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्‍होंने पंजाबी में टूरिस्‍ट से उनका मजहब पूछा. पहचान स्‍थापित होने के बाद लोगों को मौत के घाट उतारा गया. इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई. अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति जेडी वैंस ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया.

सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में अधिकांश पुरुष हैं. मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया. पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई. अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्‍ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्‍त सउदी अरब में हैं. पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया.

गृह मंत्री पहलगाम के लिए दिल्‍ली से निकल चुके हैं. इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की. पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से उपलब्‍ध रहे. जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. वो तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अलावा अधिकारी सहित जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज कुमार सिन्‍हा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. सुनियोजित तरीके से टूरिस्‍ट को निशाना बनाया गया. गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्‍ट की संख्‍या काफी ज्‍यादा बढ़ जाती है. टूरिस्‍ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: श्रीलंका ने पहलगाम हमले की निंदा की, बोले- हम दुखी की घड़ी में भारत के साथ

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: श्रीलंका आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. श्रीलंका आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ दृढ़ एकजुटता में खड़ा है. हम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हैं.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: सैलानियों को बचाने के चक्‍कर में लोकल टूर ऑपरेटर ने भी गंवाई जान, लोग कर रहे जजबे को सलाम

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले में एक स्थानीय टूर ऑपरेटर की भी मौत हो गई. जब आतंकियों ने पर्यटकों को मार डाला तो उसने आतंकी को पकड़ने की कोशिश की और उसकी बंदूक छीनने की कोशिश की, आतंकियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की और वह मारा गया. लोग इस टूर ऑपरेटर के जज्‍बे को सलाम कर रहे हैं.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: जिस जगह हुआ आतंकी हमला, वहां कुछ दूरी पर मिली लावारिस बाइक

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि पहलगाम में घटना स्थल के पास से एक बाइक बरामद हुई है. बिना नंबर प्लेट की काले रंग की ये बाइक बताई जा रही है. आतंकी तीन से ज्यादा थे जो बाइक पर सवार होकर आए थे, ऐसा शक जताया जा रहा है कि घटना में एक से ज्यादा वाहन इस्तेमाल हुआ होगा. संदिग्ध बाइक किसकी इसकी जांच जारी है.

 

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज घाटी में बंद का आह्वान

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज सुबह घाटी में बंद का आह्वान किया गया है. लगभग सभी राजनीतिक दलों, ट्रेड यूनियनों, स्कूल एसोसिएशनों ने आज बंद की घोषणा की है इससे पहले आज पहलगाम में कैंडल मार्च निकाला गया. मजिस्‍दों से हमले के विरोध में लाउडस्‍पीकर पर बयान दिए गए.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पीएम मोदी बख्शेंगे नहीं…पहलगाम हमले पर बोले दिल्‍ली बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: दिल्‍ली के भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. इस दुखद घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार किसी भी हाल भी बख्शेगी नहीं. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अडिग है

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: यह घटना इंसानियत पर धब्बा… पहलगाम आतंकी हमले पर बोले जयराम ठाकुर

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुखद और अमानवीय है. यह घृणित कृत्य न केवल इंसानियत पर धब्बा है, बल्कि शांति और सद्भावना को नष्ट करने की कायरतापूर्ण कोशिश है. इस तरह की क्रूरता किसी भी सभ्य समाज में कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले बेगुनाहों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके दुख में मैं सहभागी हूँ. प्रभु से प्रार्थना है कि वे इन परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने का बल प्रदान करें. साथ ही, घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की मैं कामना करता हूँ.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: इटली की राष्‍ट्रपति जॉर्जिया मेलोनी ने पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हमलों को लेकर जताया दुख

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुःखी हूँ, जिसके कारण कई लोग हताहत हुए हैं. इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: बैठक से पहले सउदी क्राउन प्रिंस ने पहलगाम हमले का किया जिक्र, क्‍या बोले?

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: सऊदी अरब में भारतीय राजदूत ने कहा कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पीएम मोदी से बैठक की शुरुआत में भारत में आतंकी हमले का जिक्र आया. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शोक जताया. क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी ने आतंकी हमले की भर्त्सना की. सऊदी अरब ने आतंकी हमले के मद्देनजर भारत को मदद का ऑफर दिया है.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: आतंकी हमले के विरोध में कल पहलगाम में सभी स्‍कूल रहेंगे बंद

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कल यानी बुधवार को पहलगाम में सभी स्‍कूल बंद रहेंगे. स्‍थानीय प्रशासन ने हमले में टूरिस्‍ट के प्रति अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त करते हुए यह निर्णय लिया. आज पहलगाम में इस हमले के विरोध में कैंडल मार्च और तिरंगा यात्रा भी निकाली गई.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: थोड़ी देर में ट्रंप करेंगे पीएम मोदी से फोन पर बात, वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने दी जानकारी

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: अमेरिका के वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिकिया दी. उन्‍होंने बताया कि थोड़ी देर में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत करने वाले हैं. हम इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़े हैं.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पीएम मोदी सउदी अरब क्राउन प्रिंस के रात्रि भोज में शामिल नहीं हुए, सीधे पहुंच रहे दिल्‍ली

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी को आज सउदी क्राउन प्रिंस के साथ रात्रि भोज में हिस्‍सा लेना था लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम ने क्रांउन प्रिंस से बात की और भारत लौटने की बात कही. वो इस भोज में हिस्‍सा लिए बिना ही वापस स्‍देश लौट रहे हैं.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी सउदी अरब से लौटने के बाद कल CCS की बैठक करेंगे, पाकिस्‍तान पर हो सकता है एक्‍शन

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर आधी रात को वापस नई दिल्‍ली लौट रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम ने बड़ा डिसीजन लिया है. बताया जा रहा है कि कल पीएम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे. इस दौरान पड़ोसी देश पाकिस्‍तान पर बड़ा एक्‍शन लिया जा सकता है.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी वापस स्‍वदेश आ रहे हैं

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस स्‍वदेश लौट रहे हैं. वो आधी रात को नई दिल्‍ली पहुंच जाएगी. कल पीएम मोदी इस संबंध में कई हाई-लेवल मीटिग कर सकते हैं.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम में एक आईबी के अधिकारी ने भी गंवाई जान, पत्‍नी-बच्‍चों के साथ पहुंचे थे जम्‍मू-कश्‍मीर

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हैदराबाद में तैनात एक इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिहार के मूल निवासी मनीष रंजन अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए गए हुए थे, तभी यह हमला हुआ. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी गई. मनीष रंजन पिछले दो वर्षों से इंटेलिजेंस ब्यूरो के हैदराबाद कार्यालय के मंत्रिस्तरीय अनुभाग में काम कर रहे थे.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: देश आतंक के खिलाफ एकजुट… पहलगाम आतंकी हमले पर बोलीं सोनिया गांधी

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: कांग्रेस संसदीय दल की सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर कहा कि मैं निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूँ. हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ. मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूँ. पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए एक गहरा संकल्प साझा करते हैं. हमें अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है. यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: लश्कर के डिप्‍टी कमांडर सैफल्‍लाह खालिद ने किया हमला? ISI के बड़े अफसरों का है खासम-खास

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम हमले के पीछे लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी का हांथ भी बताया जा रहा है. खालिद सीधे पाकिस्तान ISI के बड़े अफसरों से जुड़ा बताया जाता है. 26/11 मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफीज सईद का बेहद करीबी है खालिद.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम आतंकी हमले पर ईरान का भी आया रिएक्‍शन, बोले- पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: भारत में ईरान दूतावास ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हम भारत सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से इस हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: टूरिस्‍ट पर हमले में आतंकियों ने एक मुसलमान को भी नहीं बख्‍शा, 16 मृतकों की आ गई पूरी लिस्‍ट, यहां देखें

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए हमले में मारे गए लोगों और घायलों की लिस्‍ट प्रशासन की तरफ से जारी की गई है. मरने वालों में एक मुसलमान भी शामिल है. मृतक सैयद हुसैन शाह अनंतनाग के रहने वाले हैं. दहशतगर्दों की गोली से वो भी मारे गए.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का आया बयान, बोले- भारत के साथ खड़े हैं

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्‍शन लिया. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएँ आप सभी के साथ हैं!”

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी ने भी गंवाई जान, शादी के बाद पत्‍नी संग घूमने गए थे.

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम में मारे गए पर्यटकों में एक 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी भी था. उसकी पहचान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के रूप में हुई है. कोच्चि में तैनात एक भारतीय नौसेना अधिकारी, पहलगाम हमले में मारा गया है. वह परिवार के साथ छुट्टी पर था. वह हरियाणा का रहने वाला है और 16 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन