Trending

संभल में होली पर DM का नया आदेश, बिजनौर में सड़क हादसा, पढ़ें पल-पल का अपडेट

Last Updated:

UP Top News Live: संभल में होली को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. शहर को छ:जोन और उंतीस सैक्टर में बांटा गया है मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं वहीं प्रशासन मस्जिद नहीं ढंकवाएगा. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश की ताजा खब…और पढ़ें

संभल में होली पर DM का नया आदेश, बिजनौर में सड़क हादसा, पढ़ें पल-पल का अपडेट

पढ़ें यूपी के ताजा समाचार…

लखनऊः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में डीएम डा.राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि संभल को छ:जोन और उंतीस सैक्टर में बांटा गया है. मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं मस्जिदों को रंग से बचाने को तिरपाल से ढंकने पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जो लोग चाहें मस्जिद को ढंक सकते हैं. पिछले साल मस्जिदों को ढंकने पर प्रशासन ने ढंकने से मना किया है. उधर, बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें ताजा अपडेटस्…

  • संभल सीओ अनुज चौधरी के होली जुमा वाले बयान पर जहां सपा हमलावर है. वहीं संभल के लोगों ने सीओ के बयान का समर्थन किया है. बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि सीओ की अपील अच्छी है होली में हिंदू मुस्लिम सभी को सहयोग करना चाहिए होली के रंग से कटुता खत्म होती है. उमेश शर्मा ने कहा कि सीओ ने अपने बयान में सही कहा है जो इसे धमकी कह रहे वह गलत है. वीरपाल प्रजापति ने सीओ के बयान को सही बताया बयान को भाईचारे वाला बताया साथ ही कहा कि सीओ ने किसी को धमकी नहीं दी है. इधर कुलदीप कुमार ने कहा कि सीओ ने बढ़िया बयान दिया है शहर में दंगा न हो इसलिए सीओ ने बढ़िया बयान दिया है. भाकियू नेता रफी खान ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है संभल में अमनचैन रहे प्रशासन सहयोग करता है होली से परहेज़ करने वाले अनजानी गलती को माफ करें सभी होली अमनचैन से मनाएं.
  • शाहजहांपुर मे अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है. इस अतिक्रमण व्यापारियों में मचा हड़कंप. हाईकोर्ट की फटकार के बाद नगर पंचायत की चौराहे पर स्थित करोड़ों रुपए की जमीन को जेसीबी मशीन से कब्जा मुक्त कराया गया. तिलहर एसडीएम सीओ और ईओ ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जेसीबी मशीन से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के दौरान कड़ा विरोध किया गया है.
  • झांसी मे एक बार फिर ऑटो  चालाक का गजब का सिटिंग प्लान देखने को मिला. जहां एक चार सीटर ऑटो मे 17 सवारियां इस तरह से बैठाई गईं. जिसे देखकर यातायात पुलिस भी हैरान रह गई. इससे पहले भी झाॅसी के बरूआसागर मे थाना प्रभारी ने रात गस्त के दौरान एक ऑटो  को पकड़ा था, जिसमे ऑटो  चालक 19 सवारियों को बैठाए हुये था. ताजा मामला झांसी के मऊरानीपुर से है. जिसे देखकर यातायात प्रभारी भी ऑटो चालक की पीठ ठोकते नजर आए.
  • मुरादाबाद में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोज़ा न रखने पर उन्हें ट्रोल करने वालों पर भारतीय सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष सूफी कशिश वारसी जमकर बरसे. कशिश वारसी ने कहा कि विरोध करने वाले लोगों को अल्लाह ने ठेकेदारी का कॉन्ट्रेक्ट दे दिया है. वो चेक करते फिर रहे हैं कि कौन रोज़ा रख रहा है,कौन नहीं. इस तरह के लोग इस्लाम को बदनाम करते हैं. ये खुदाई ठेकेदार बनते हैं, ऐसे लोग न मुसलमानों के वफादार हैं. न शमी के और न देश के वफादार हैं, बल्कि ऐसे लोग देश और इस्लाम के गद्दार हैं. ऐसे लोग चाहते हैं कि ट्रोल करके शमी के हौसलों को पस्त कर दें. कशिश वारसी ने कहा कि मोहम्मद शमी और देश की टीम बहुत अच्छा खेलेगी और जीत कर आएगी. टीम को जिताकर लाएं और कट्टरपंथीयों के मुंह पर तमाचा मारें, जो इस्लाम को बदनाम करने की और देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मौ शमी इन लोगों के ट्रोल करने से न घबराएं. जब अल्लाह ने हमें सहूलियत दी है कि रोजे के अंदर जब हम सफर में हैं. देश से बाहर है तो उस दिन का रोजा बाद में रख सकते हैं.
homeuttar-pradesh

संभल में होली पर DM का नया आदेश, बिजनौर में सड़क हादसा, पढ़ें पल-पल का अपडेट

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन