संभल में जामा मस्जिद के सदर ने जुमे की नमाज के टाइम को मानने से किया इनकार

Last Updated:
Sambhal News : संभल में होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर टेंशन बढ़ गई है. जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने प्रशासन द्वारा घोषित ढाई बजे के नमाज के टाइम को मानने से सदर ने इंकार कर दिया है.

जुमे की नमाज को लेकर जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बढ़ाई टेंशन…
संभल. संभल में होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने नया ऐलान कर दिया करके टेंशन बढ़ा दी है. प्रशासन द्वारा घोषित ढाई बजे के नमाज के टाइम को मानने से सदर ने इंकार कर दिया है. शांति समिति की बैठक पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. सदर जफर अली ने कहा है कि जुमे की नमाज के टाइम का वे ऐलान करेंगे. सिर्फ जामा मस्जिद कमेटी टाइम का ऐलान कर सकती है. सदर ने कहा है कि वे या जामामस्जिद कमेटी का कोई सदस्य शांति समिति की बैठक में नहीं था. उन्होंने इस संबंध में किसी प्रशासनिक अधिकारी से भी वार्ता होने इंकार किया है.
धर्मगुरुओं और प्रशासन के बीच हुई सहमति को सदर ने नहीं माना है.सदर ने कहा है नमाज का टाइम का वे ऐलान करेंगे जिसका अधिकार सिर्फ शाही जामामस्जिद कमेटी का है. इसके बाद तय होगा नमाज का टाइम पहले होगा बाद में या टाइम नहीं बदलेगा.वहीं सदर के ऐलान के होली के दिन नमाज को लेकर जामामस्जिद कमेटी और प्रशासन के बीच टकराव के बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है.
मस्जिदों को ढंका गया
इधर, यूपी के शाहजहांपुर में दुनिया की सबसे अनोखी जूते मार होली खेली जाती है. यहां जमकर हुड़दंग होता है. लगभग 10 किलोमीटर लंबा एक जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में भैंस गाड़ी पर लाट साहब को बैठाया जाता है। उसको जूतों से पीटते हुए पूरे शहर में घुमाया जाता है. इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग होते हैं. माहौल न बिगड़े जिसको लेकर जिला प्रशासन 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढक देते हैं ताकि उन पर रंग ना पड़ सके और माहौल खराब ना हो सके.
हालांकि मुस्लिम समुदाय जिला प्रशासन की इस कदम समर्थन करता है. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि अगर मस्जिद ढंकी होगी तो उनके धार्मिक स्थल पर रंग नहीं पड़ेगा. अगर रंग नहीं पड़ेगा तो फिर माहौल खराब नहीं होगा. पुलिस का कहना है कि खुफिया विभाग की टीम सादी वर्दी में धार्मिक स्थलों की निगरानी करेगी और ड्रोन के जरिए भी धार्मिक स्थलों की निगरानी की जाएगी. मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पीस मीटिंग के जरिए उनकी सहमति ले ली गई है.
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 23:58 IST
