संगम में स्नान कर रहे थे, अचानक हो गया कोलाहल, पीछे देखा तो गायब थी पत्नी

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahakumbh Mela Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं कई लोग इस भगदड़ में गायब हो गए. लोग अपने बिछड़ हुए साथियों को खोजने के लिए मेला क्षेत्र में बनाए गए खोया पाया केंद्र में…और पढ़ें

प्रयागराज
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में भगदड़ के बाद कई लोग बिछड़े.
- खोया पाया केंद्र में लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं.
- प्रत्यक्षदर्शियों ने भगदड़ का आंखों देखा हाल बताया.
प्रयागराज: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद लोगों के परिजन उनसे बिछड़ गए हैं. काफी खोजबीन के बाद जब उन्हें अपने नहीं मिले, तो लोग रोते-बिलखते खोया पाया केंद्र में पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भगदड़ के वक्त का आंखों देखा हाल बताया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात 12 से 1 बजे बीच में वह गंगा संगम में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक कोलाहल शुरू हो गया. इतने में उनके साथी उनसे बिछड़ गए. बताया कि लगातार ऐंबुलेंस के सायरन की आवाज चारों तरफ से आ रही थी, पुलिस आ गई और सन्नाटा पसरा गया. उस समय केवल पुलिस गाड़ी और एंबुलेंस ही नजर आ रहे थे.
अपने बिछड़े हुए साथियों को ढूंढने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में बनाए गए खोया पाया केंद्र में पहुंचे लोगों ने लोकल-18 से बातचीत में आखों देखा हाल बताया. देवरिया जिले से आए शख्स ने बताया कि वह संगम में नहाने जा रहे थे, बहुत भीड़ थी. कपड़े उतार दिए थे. एकाएक शोर हो गया, इतने में उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनकी पत्नी पूनम देवी गायब हो गई. काफी ढूढने के बाद भी वह नहीं मिली.
वहीं बिहार जमुई जिले से आई महिला ने बताया कि वह संगम में नहा चुके थे. तभी भगदड़ मच गई और उनकी लखीसराय जिले की निवासी 52 साल की नानी रेखा देवी गायब हो गई. उन्होंने कहा कि वह 12 बजे रात से ही अपनी नानी को ढूंढ रही हैं. जब तक वह नहीं मिलेंगी वह घर नहीं जाएंगी. भगदड़ के समय का आंखों देखा हाल बताते हुए उन्होंने कि उस वक्त सिर्फ एंबुलेंस का का शोर सुनाई दे रहा था. चारों तरफ कोहराम मचा हुआ था.
वहीं बिहार के वैशाली जिले से आए युवक का कहना है वह रात के 2 बजे संगम में नहाने की तैयारी कर रहे थे, तभी भगदड़ में मां चंद्र किरन देवी गायब हो गईं. जिसे वह खोजने में जुटे हैं, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं लग रहा है.
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
January 29, 2025, 09:30 IST
