शुक्रवार व्रत आज, लक्ष्मी पूजा से बनें धनवान! जानें मुहूर्त, भद्रा, पंचक

आज का पंचांग, 28 मार्च 2025: आज शुक्रवार व्रत है. आज चैत्र कृष्ण चतुर्दशी तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, शुक्ल योग, विष्टि करण, पश्चिम का दिशाशूल और कुंभ राशि में चंद्रमा है. आज पूरे दिन पंचक है, सुबह में भद्रा 3 घंटे से अधिक है. भद्रा में कोई भी शुभ कार्य न करें, वरना उसमें रुकावटें आ सकती हैं. भद्रा का उपद्रव परेशान कर सकता है. शुक्रवार को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा धन और वैभव में बढ़ोत्तरी करने वाली होती है. आज सूर्यास्त के बाद जब अंधेरा होने लगे तो माता लक्ष्मी की स्थापना पूजा स्थान पर करें. फिर अक्षत्, लाल गुलाब, सिंदूर, कमल, कमलगट्टा, धूप, दीप, शंख, पीली कौड़ी आदि से पूजन करें. फिर श्री लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त, कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. शुक्रवार व्रत की कथा सुनें. माता लक्ष्मी को दूध से बनी सफेद मिठाई या मखाने की खीर का भोग लगाएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
आज के दिन आप शुक्र दोष को दूर करने के उपाय भी कर सकते हैं क्योंकि शुक्रवार का संबंध सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र से है. शुक्र को मजबूत करने के लिए इत्र लगाएं, सफेद कपड़े पहनें. किसी सुहागन स्त्री को सौंदर्य सामग्री का दान दें. आपके लिए लाभदायक होगा. शुक्र दोष को दूर करने के लिए शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें. शुक्र का बीज मंत्र ॐ शुं शुक्राय नमः है, जबकि तांत्रिक मंत्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः है. आज के पंचांग से जानते हैं शुक्रवार का सूर्योदय, चंद्रोदय, मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल, पंचक, भद्रा आदि.
आज का पंचांग, 28 मार्च 2025
आज की तिथि- चतुर्दशी – 07:55 पी एम तक, फिर अमावस्या
आज का नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद – 10:09 पी एम तक, उसके बाद उत्तर भाद्रपद
आज का करण- विष्टि – 09:32 ए एम तक, शकुनि – 07:55 पी एम तक, चतुष्पाद – 06:13 ए एम, मार्च 29 तक, फिर नाग
आज का योग- शुक्ल – 02:07 ए एम, मार्च 29 तक, फिर ब्रह्म
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- कुंभ- 04:48 पी एम तक, फिर मीन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:16 ए एम
सूर्यास्त- 06:37 पी एम
चन्द्रोदय- 06:00 ए एम, मार्च 29
चन्द्रास्त- 05:32 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:42 ए एम से 05:29 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:02 पी एम से 12:51 पी एम
अमृत काल: 02:57 पी एम से 04:24 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:19 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 06:16 ए एम से 07:48 ए एम
लाभ-उन्नति: 07:48 ए एम से 09:21 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:21 ए एम से 10:54 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:26 पी एम से 01:59 पी एम
चर-सामान्य: 05:04 पी एम से 06:37 पी एम
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि इन 5 राशि के लिए शुभ, चमकेगा भाग्य, बढ़ेगी पद-प्रतिष्ठा, करियर में मिलेंगे नए अवसर!
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 09:31 पी एम से 10:58 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:26 ए एम से 01:53 ए एम, मार्च 29
अमृत-सर्वोत्तम: 01:53 ए एम से 03:20 ए एम, मार्च 29
चर-सामान्य: 03:20 ए एम से 04:47 ए एम, मार्च 29
अशुभ समय
राहुकाल- 10:54 ए एम से 12:26 पी एम
गुलिक काल- 07:48 ए एम से 09:21 ए एम
यमगण्ड- 03:32 पी एम से 05:04 पी एम
दुर्मुहूर्त- 08:44 ए एम से 09:33 ए एम, 12:51 पी एम से 01:40 पी एम
भद्रा- 06:16 ए एम से 09:32 ए एम
भद्रा का वास- पृथ्वी पर
पंचक- पूरे दिन
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
श्मशान में – 07:55 पी एम तक, उसके बाद गौरी के साथ.
