शिवालिक नगर की जनता ने गिनाई समस्याएं, बताया कैसा हो पालिकाध्यक्ष?

Last Updated:
Public Opinion: शिवालिक नगर की जनता कैसा पालिकाध्यक्ष चाहती है और लोग अगले पांच साल में किन विकास कार्यों को होते देखना चाहते हैं, इसके लिए लोकल 18 ने ग्राउंड पर जाकर लोगों से बातचीत की.
शिवालिक नगर. उत्तराखंड में हर ओर निकाय चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है. हरिद्वार जिले की शिवालिक नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल और दो निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा से राजीव शर्मा, कांग्रेस से महेश प्रताप राणा, उत्तराखंड क्रांति दल से जसवंत सिंह बिष्ट, वहीं सोनी राय और सुरेश चंद्र आर्य निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. सभी प्रत्याशी हर रोज क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं. उम्मीदवार जनता से साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दों और क्षेत्र का विकास करने को लेकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
शिवालिक नगर की जनता कैसा पालिकाध्यक्ष चाहती है और लोग अगले पांच साल में किन विकास कार्यों को होते देखना चाहते हैं, इसके लिए लोकल 18 ने ग्राउंड पर जाकर लोगों से बातचीत की. शिवालिक नगर निवासी कैप्टन आलोक कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने लोकल 18 से कहा कि शिवालिक नगरपालिका में बहुत से ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर जनता को अपना प्रत्याशी चुनना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में जनता को राजनीतिक पार्टियों को नहीं बल्कि उम्मीदवार को देखकर अपना वोट देना चाहिए. क्षेत्र की जनता को ऐसा उम्मीदवार चुना चाहिए, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो. क्षेत्र में पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, बच्चों के खेलने के लिए पार्कों की हालत खस्ता है. चौक-चौराहों पर सिग्नल लाइट नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. जनता को इन समस्याओं को हल करने वाला पालिकाध्यक्ष चुनना चाहिए.
स्ट्रीट लाइट काफी बड़ी समस्या
पूर्व सैनिक राजकुमार ने कहा कि शिवालिक नगर में स्ट्रीट लाइट काफी बड़ी समस्या है. रात होते ही चौक-चौराहों पर अंधेरा छा जाता है. चौराहों पर लगी स्ट्रीट लाइट शोपीस बनकर रह जाती हैं. वहीं शिवालिक नगर की मुख्य सड़क पर रोजाना शाम को जाम की स्थिति देखने को मिलती है. पैदल चलने वाला व्यक्ति भी निकल नहीं पाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यहां पर पार्किंग व्यवस्था का न होना है. हमें ऐसा पालिकाध्यक्ष चुनना होगा, जो हमारी सभी समस्याओं को हर कर सके.
शिवालिक नगर में समस्याओं का अम्बार
शिवालिक नगर निवासी श्याम खुराना ने कहा कि क्षेत्र की जनता को यहां के विकास को लेकर अपना प्रत्याशी चुनना चाहिए. शिवालिक नगर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, बिजली, पानी आदि को लेकर अपना वोट करना होगा, जिससे हर तबके को योजनाओं का लाभ मिल सके. क्षेत्र की सड़कें, स्ट्रीट लाइट सभी ठीक हों. साथ ही उन जगहों पर भी लाइट लगाई जाए, जहां पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. अमरदीप सिंह ने कहा कि शिवालिक नगर की जनता प्रत्याशी को देखकर ही वोट करें. ऐसे प्रत्याशी जो आपसे न मिलें, मिलने के नाम पर घंटों आपको इंतजार कराएं या फिर जिसे आपकी समस्याओं के बारे में जानकारी ही न हो, ऐसे प्रत्याशी को भूलकर भी वोट नहीं देना चाहिए. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, कूड़ा, स्ट्रीट लाइट आदि बहुत से मुद्दे हैं, जिनको लेकर क्षेत्र की जनता को अपना प्रत्याशी चुनना चाहिए.
Dehradun,Uttarakhand
January 14, 2025, 00:15 IST
