शिमला में बदलेंगे हालात! नए बजट में डिजिटल सुविधाएं, जानिए आपको क्या मिलेगा ?

Last Updated:
नगर निगम शिमला ने 188.53 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जिसमें डिजिटलाइजेशन, खेल सुविधाओं, पर्यटन विकास और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है. शहर की आय बढ़ाने, ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने और युवाओं को नशे से दू…और पढ़ें

ये है नगर निगम शिमला के बजट की विशेष बातें, आपके लिए जानना जरुरी
हाइलाइट्स
- नगर निगम शिमला ने 188.53 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है.
- इसमें डिजिटलाइजेशन, खेल सुविधाओं, पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है.
- युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नई योजनाएं शामिल की गई हैं.
शिमला: शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 188.53 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह उनका दूसरा बजट है और इस बार निगम ने शहर की आय बढ़ाने, डिजिटल सुविधाओं को मजबूत करने और युवाओं के लिए खेल के अवसर बढ़ाने पर खास ध्यान दिया है.
महापौर ने कहा कि नगर निगम ने इस बजट में अपनी आय के स्रोत बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है. इससे शहर की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया जा सके. साथ ही, डिजिटल सेवाओं के विस्तार और टेक्नोलॉजी के अधिकतम उपयोग को भी प्राथमिकता दी गई है, जिससे शिमला को स्मार्ट और सुविधाजनक शहर बनाया जा सके.
शिमला को बनाया जाएगा स्मार्ट शहर
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम ने खेल मैदानों और ओपन जिम के निर्माण का प्रावधान किया है. यह कदम न केवल युवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देगा, बल्कि उन्हें सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने में भी मदद करेगा. इसके अलावा निगम ने कई प्रकार के नए टारगेट भी सेट किए हैं, जिन्हें समय अवधि में पूरा करने का संकल्प लिया गया है.
ये हैं बजट की विशेष बातें
1. नगर निगम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए ई-कार्ड की सुविधा का प्रावधान किया है. इस कार्ड से माध्यम से पर्यटकों को शहर की हेरिटेज साइट्स घूमने की व्यवस्था होगी, जिसमें गाइड को भी शामिल किया जाएगा.
2. शहर में युवाओं के लिए खेल सुविधाएं दी जाएगी. इसके तहत खेल के मैदान और ओपन जिम खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.
3. आवारा कुत्तों पर नियंत्रण निगम की प्राथमिकताओं में से एक है. आवारा कुत्तों की नसबंदी के साथ उनमें माइक्रोचिप लगाई जाएगी.
4. अवैध डंपिंग और अवैध कचरा निस्तारण पर निगम रोक लगाएगा. शहर में अवैध डंपिंग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. साथ ही कचरे को भी भरयाल स्थित प्लांट की 100 बीघा भूमि पर डंप किया जाएगा.
5. महिलाओं के लिए शहर में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.
6. निगम स्वयं सहायता समूहों को समर्थन देगा. उनके लिए एक उचित स्थान चिन्हित किया जाएगा. यहां समूह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकेंगे. विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए जा सके, इसके लिए यह योजना रोटेशन में चलाई जाएगी.
7. वन संरक्षण अभियान के तहत निगम 5 हजार पौधे लगाएगा, जिसकी शुरुआत भरयाल प्लांट से की जाएगी.
8. शहर में ई-वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी और 5 से 10 नए ई-वाहन चालू किए जाएंगे. ई वाहनों को बढ़ावा देने से शहर का पर्यावरण स्वच्छ बना रहेगा.
9. शहर में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. संजौली क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की लागत से वेंडिंग ज़ोन बनाया जाएगा. इससे 300 लोगों को रोजगार मिल पाएगा.
10. शहर में स्क्रैप गाड़ियों से एक ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क बनाया जाएगा. यह पार्क रिवोली रोड पर 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा.
11. निगम, कमला नेहरू अस्पताल के पास एक गेस्ट हाउस का निर्माण करेगा, जो लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनाया जाएगा.
12. 500 करोड़ रुपये की लागत से एक मॉल का निर्माण किया जाएगा. इस मॉल में ही निगम के सभी कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे और जनता को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी जाएगी. मॉल में 12 जिलों की झलक भी देखने को मिलेगी.
13. अप्रैल माह में स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीकरण किया जाएगा. इससे अवैध वेंडर्स की पहचान करना आसान हो जाएगा.
14. नगर निगम अपने सफाई और अन्य कर्मचारियों के लिए जीवन और एक्सीडेंटल बीमा की सुविधा लेकर आएगा. इससे दुर्घटना या किसी कर्मचारी की मृत्यु की स्थिति में परिजनों को लाभ मिल सकेगा.
15. लोगों को सुविधा देने के लिए एक यूनिक आईडी बनाई जाएगी. इससे लोग अपना हाउस मैप, किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान, सीवरेज टैक्स का भुगतान जैसी सभी सुविधाएं एक ही आईडी पर ले सकेंगे.
16. अब लोग घर बैठे ही जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. निगम डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Shimla,Himachal Pradesh
February 28, 2025, 14:14 IST
