January 29, 2026
Trending

शिक्षामित्रों की बढ़ेगी सैलरी? योगी कैबिनेट की बैठक में आज लग सकती है मुहर

  • May 15, 2025
  • 0

Last Updated:May 15, 2025, 08:51 IST Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक में शिक्षामित्रों की सैलरी बढ़ाने, आउटसोर्स सेवा बोर्ड के गठन, सीड पार्क की स्थापना और भवन

शिक्षामित्रों की बढ़ेगी सैलरी? योगी कैबिनेट की बैठक में आज लग सकती है मुहर

Last Updated:

Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक में शिक्षामित्रों की सैलरी बढ़ाने, आउटसोर्स सेवा बोर्ड के गठन, सीड पार्क की स्थापना और भवन निर्माण उपविधि 2025 पर चर्चा होगी. अमृत योजना के तहत शहरी निकायों के अंश बंटवार…और पढ़ें

शिक्षामित्रों की बढ़ेगी सैलरी? योगी कैबिनेट की बैठक में आज लग सकती है मुहर

Yashoraj IT Solutions

UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक आज (AI Generated Image)

हाइलाइट्स

  • शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव पास हो सकता है.
  • उत्तर प्रदेश में पहला सीड पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव.
  • आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को स्वीकृति मिल सकती है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इस बैठक में जनकल्याण और विकास से जुड़े एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. इसके अलावा शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी आज होने वाली बैठक में पास हो सकता है.

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में भवन निर्माण को और अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए भवन निर्माण उपविधि 2025 को मंजूरी दी जा सकती है. यह उपविधि निर्माण क्षेत्र में गुणवत्ता और नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा अमृत योजना के तहत शहरी निकायों के लिए अंश बंटवारे पर निर्णय लिया जाएगा. यह कदम शहरी बुनियादी ढांचे और सेवाओं के विकास को गति देगा.

इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर 

लखनऊ में लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का पहला सीड पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा. इस परियोजना से बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और अन्य राज्यों पर निर्भरता कम होगी. शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए तैयार है. इससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. कुछ विकास प्राधिकरणों की सीमा विस्तार के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी. यह कदम शहरी नियोजन और बुनियादी ढांचे के विस्तार में महत्वपूर्ण होगा.

उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम का गठन

आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती और वेतन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को स्वीकृति मिल सकती है. यह निगम कर्मचारियों के शोषण को रोकने और उनके कल्याण के लिए कार्य करेगा.

क्यों महत्वपूर्ण है आज की कैबिनेट बैठक

यह कैबिनेट बैठक उत्तर प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सीड पार्क जैसी परियोजनाएं कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगी, जबकि मानदेय वृद्धि और आउटसोर्स निगम जैसे कदम शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में सुधार लाएंगे. अमृत योजना और विकास प्राधिकरणों के विस्तार से शहरी विकास को नई गति मिलेगी.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

शिक्षामित्रों की बढ़ेगी सैलरी? योगी कैबिनेट की बैठक में आज लग सकती है मुहर

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar