'शराब के नशे…', बिश्नोई महासभा अध्यक्ष पर रेप केस में पीड़िता का VIDEO बयान

Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Bishnoi Mahasabha: हरियाणा के हिसार में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस दर्ज हुआ। पीड़िता ने वीडियो में आरोप लगाए कि बूड़िया ने ड्रग्स-शराब के नशे में उसका रेप किया और धमकाया.

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस दर्ज कराने वाली युवती सामने आई है.
हाइलाइट्स
- देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस दर्ज, पीड़िता ने वीडियो बयान जारी किया।
- पीड़िता ने बूड़िया पर ड्रग्स-शराब के नशे में रेप का आरोप लगाया।
- बूड़िया ने आरोपों को कुलदीप बिश्नोई की साजिश बताया।
हिसार. हरियाणा के हिसार में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस दर्ज कराने वाली युवती सामने आई है. पीड़िता ने रेप केस को लेकर वीडियो भी जारी किया है. जिसमें उसने कहा कि बूड़िया ने चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में ड्रग्स-शराब के नशे में उसका रेप किया. उसे बुरी तरह नोचा और काटा. उसे दुबई में सलमान खान से मिलवाकर स्टार बनाने, बिग बॉस में भेजने जैसे लालच दिए. युवती ने यह भी दावा किया कि बूड़िया उसे मरवाने की कोशिश कर चुका है. उसका एक्सीडेंट कराया गया है. युवती ने कहा कि बूड़िया दुबई में लड़कियां सप्लाई भी करता है. मेरे पास सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था.
बूड़िया को फांसी होनी चाहिए. बता दें कि बूड़िया के खिलाफ हिसार के आदमपुर थाने में केस दर्ज हुआ है. हालांकि बूड़िया ने इसे महासभा के विवाद को लेकर कुलदीप बिश्नोई की साजिश बताया. बता दें कि महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया और संरक्षक रहे कुलदीप बिश्नोई के बीच संगठन को लेकर पिछले कुछ समय से टकराव चल रहा था.
बूड़िया राक्षस, मेरी जिंदगी खराब कर दी
युवती ने कहा- मैं इस वीडियो के जरिए आप सभी को किसी राक्षस की सच्चाई बताना चाहती हूं. जिसका नाम देवेंद्र बूड़िया है. वह अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. यह जोधपुर का रहने वाला है. इसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से खराब कर दी है. ड्रग्स लेकर और शराब पीकर नशे में गंदी तरह काटा, नोचा और मेरी वीडियो बना ली. इसके बाद बोला- अगर किसी को बताने की कोशिश की तो मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है. तू कुछ नहीं कर पाएगी. रेप के बाद मैं बुरी तरह से डर गई. मेरे को बोला कि किसी को बताया तो तेरे ऊपर वेश्यावृत्ति का केस लगवा दूंगा.
मेरा दोस्त दुबई में, तेरी लाइफ सेट कर देगा
पीड़िता ने बताया कि बूड़िया ने मुझे लालच देने की कोशिश की और बोला- मेरी सलमान खान से अच्छी बातचीत है. मैं दुबई जाकर उनसे मिलता रहता हूं. मैं तेरी लाइफ सेट कर दूंगा और तुझे बिग बॉस में भेज दूंगा. बहुत कुछ लालच दिया. इसने वेद प्रकाश नाम के इंसान के साथ जो दुबई में रहता है, उसके बारे में भी बताया कि मैं तुझे दुबई भेज दूंगा वहां पर वेद प्रकाश नाम का आदमी है. वह मेरा दोस्त और तेरी लाइफ सेट कर देगा. फुल नशे की हालत में इसने फिर मेरा रेप किया. ड्रग्स-शराब पीकर मुझे नोचता रहा. मैं पूरी रात बैठकर रोती रहती थी. इसे तरस नहीं आया.
समाज से विनती, अपनी लड़कियों को वापस बुला लो
मैं पूरे समाज से विनती करती हूं कि ये जिन-जिन लड़कियों को पढ़ा रहा है अपनी लड़कियां वापस बुलवा लो, क्योंकि सारी लड़कियों की जिंदगी यह खराब कर चुका है. यह आगे दुबई में भी लड़कियां सप्लाई करता है. अगर मुझे व मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो सारी जिम्मेदारी देवेंद्र बूड़िया की होगी. बूड़िया पहले भी मुझे मरवाने की कोशिश कर चुका है, मेरे टांके आए हुए हैं. उसने मेरा एक्सीडेंट भी कराया. मैं आप सभी से अपील करना चाहती हूं इसे कड़ी सजा मिले और फांसी पर चढ़ा दिया जाए.
बूड़िया ने भी वीडियो जारी कर कुलदीप की साजिश बताया
वहीं रेप केस में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने FIR के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ बताया है. रेप के आरोपों के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए देवेंद्र बूड़िया ने कहा, “पूरा मामला प्रायोजित है और इसके पीछे कुलदीप बिश्नोई है. कुलदीप बिश्नोई के आदमी की मेरे पास कॉल आई थी. उसने कहा था कि आप नहीं माने तो आपके खिलाफ महिला केस दर्ज करा देगी. धमकी के बाद मैं नहीं माना. मुकाम में हुई बैठक में इन सब बातों को समाज के सामने रखा. मुझे कानून पर भरोसा है और हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.” हालांकि, कुलदीप बिश्नोई की तरफ से रेप केस को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.
देवेंद्र बूड़िया ने कहा- जब मुकाम में 13 नवंबर को बैठक हुई थी, उस बैठक में कुलदीप बिश्नोई से बिश्नोई रत्न और संरक्षक पद वापस ले लिया था. उसी दिन कुलदीप बिश्नोई ने अपने आदमी शिवराज के जरिए फोन करके बताया था कि आप मान जाओ, नहीं तो महिला की तरफ से आपके ऊपर मामला दर्ज होगा.
Hisar,Hisar,Haryana
January 28, 2025, 06:35 IST
