'वो बेहोश पड़या है…', केजरीवाल पर CM नायब सैनी ने ली चुटकी, बोले-लोग अब…

Last Updated:
Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में रोड शो और जनसभा की. उन्होंने बीजेपी की योजनाओं की तारीफ की और अरविंद केजरीवाल व भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा.

सोनीपत में निकाय चुनाव के लिए प्रचार करते सीएम नायब सिंह सैनी.
हाइलाइट्स
- हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी नेता सक्रिय.
- सीएम सैनी ने सोनीपत में रोड शो और जनसभा की.
- सैनी ने केजरीवाल और हुड्डा पर निशाना साधा.
सोनीपत. हरियाणा में निकाय चुनावों के लिए बीजेपी के नेता पूरी मेहनत कर रहे हैं. सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री सैनी ने सोनीपत में अग्रसेन चौक से मुरथल अड्डा, बस स्टैंड, गीता भवन चौक, मिशन चौक और काठमंडी तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने रथ पर जलेबी खाई और सोनीपत की जनता से मतदान की अपील की.
बाद में उन्होंने खरखोदा नगर पालिका चेयरमैन के पक्ष में जनसभा की और हरियाणा सरकार की योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया है. किसानों और महिलाओं के लिए भी काम किए हैं. पंचायत भूमि पर बने मकानों को कलेक्टर रेट पर उनके नाम किया जाएगा और सभी महिलाओं को ₹2100 दिए जाएंगे, जिसकी शुरुआत अगले सत्र में होगी.
खरखोदा नगर पालिका चेयरमैन के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. मैंने यमुना का पानी पिया और कहा कि मां इसे साफ कर दे, और मां ने उसे साफ कर दिया. अब वह बेहोश पड़ा है और कोमा में है. हरियाणा के लोग अपने आप जहर पीकर दूसरों को अमृत पिलाने का काम करते हैं. अब ट्रिपल इंजन की सरकार हरियाणा में तीन गुना तेजी से काम करेगी. खरखोदा में करोड़ों रुपए का निवेश आया है और यह औद्योगिक नगरी बनकर उभरी है. मारुति में अब कार बननी शुरू हो चुकी है. उन्होंने कई योजनाओं का मंच से गुणगान किया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और शायद 2029 में भी नहीं आएंगे. हर वोट कमल के फूल पर डालकर बीजेपी को जिताने का काम करें. बाकी सभी काम सरकार पूरी करेगी.
Sonipat,Sonipat,Haryana
February 27, 2025, 11:53 IST
