वोटिंग से पहले दिल्ली दहलाने की साजिश, ऑस्ट्रिया-तुर्की मेड पिस्टल जब्त

Last Updated:
Delhi Arms Recovery: दिल्ली में 5 फरवरी 2025 बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे ठीक पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने राष्ट्रीय राजधानी की सीमा से लगते इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया …और पढ़ें

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने वोटिंग से पहले हथियारों का जखीरा बरामद किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है
- सुंदर भाटी गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अमरीश भाटी गिरफ्तार
- बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद होने से सब सन्न
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली की सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. इसी के तहत दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली के बॉर्डर से लगते इालाके से हथियारों का जखीरा जब्त किया गया है. फॉरेन मेड वेपन के साथ ही AK-47 की मैगजीन और पाइप बम बनाने में काम आने वाले कारतूस बरामद किए गए हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने सुंदर भाटी गैंग के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा इलेक्शन से पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने पश्चमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सूंदर भाटी गैंग के बदमाश अमरीश भाटी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी अवैध हथियार और AK-47 की मैगजीन बरामद किया गया है. अत्याधुनिक वेपन मिलने से पुलिस डिपार्टमेंट भी सकते में है. सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर गैंगस्टर अमरीश भाटी के पास विदेशी हथियार कहां से आया? ये हथियार किसने मुहैया कराया और यदि इन्हें तस्करी के जरिये देश में लाया गया तो उसका रूट क्या है?
New Delhi,Delhi
February 02, 2025, 16:39 IST
