वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बाद राहत, उत्तराखंड में अब कैसा रहेगा मौसम? वेदर अपडेट

Last Updated:
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश देखने को मिली. हालांकि आज (बुधवार) पूरे प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री …और पढ़ें

उत्तराखंड में अब मौसम साफ रहेगा.
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में पिछले दो दिन से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम बदला नजर आया था, जिसके चलते पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश देखने को मिली. 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली, जहां छिटपुर बारिश देखने को मिली लेकिन आने वाले कुछ दिन मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (बुधवार) के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया है कि पिछले दो दिन से मौसम के करवट लेने के बाद अब आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. सभी जिलों में कुछ दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने वाला है. राजधानी देहरादून में भी मौसम साफ रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम करवट लेता रहा. कभी धूप तो कभी आसमान में काले बादल छाए रहे. पर्वतीय इलाकों में बारिश देखने को मिली और 3000 से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई, जिसके चलते मौसम में हल्की ठंडक देखने को मिली. हालांकि अब आने वाले एक हफ्ते में ऐसी कोई खास मौसम से जुड़ी एक्टिविटी नहीं दिखाई दे रही है. राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून में भी आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री और न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं देहरादून जिले के कई हिस्सों में दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इसके अलावा शाम होते-होते मौसम साफ नजर आया लेकिन हल्की हवा चलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई. मंगलवार को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 81 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. यह दर्शाता है कि फिलहाल प्रदूषण का स्तर ज्यादा चिंताजनक नहीं है.
Dehradun,Uttarakhand
March 05, 2025, 04:51 IST
