वृश्चिक राशि वाले आज रहें सावधान, पुत्र से मिलेगा सुख, जानें कैसा रहेगा दिन!

Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आज आपको जहां एक ओर पुत्र की ओर से सुख मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. इसके लिए आज …और पढ़ें

वृश्चिक राशिफल
दरभंगा:- आज 8 मार्च 2025 को वृश्चिक राशि वालों को जहां एक ओर पुत्र और परिवार से सुख मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य खराब होने की भी संभावना है. ऐसे में कुल मिलाकर आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है, इसको लेकर ज्योतिषी क्या बताते हैं, और आप क्या उपाय कर सकते हैं, चलिए जानते हैं.
पुत्र और परिवार से मिलेगा सुख
इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया, कि आज 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों को पूरे दिन सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आज के दिन आपके वैवाहिक जीवन में अलगाव की स्थिति, उग्रता, पत्नी पक्ष से कई कष्ट, रक्त स्राव, बुखार, जलाघात, गुप्तेंद्रियों में पीड़ा, छाती में दर्द, शोक, मानसिक तनाव और अंतरघात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि जैसी अशुभ योग है. इसलिए, इस दिन को सावधानीपूर्वक व्यतीत करना चाहिए. हालांकि, पुत्र और परिवार से सुख प्राप्ति के शुभ योग बन रहे हैं, और मान-सम्मान की प्राप्ति का भी योग है.
आज करें यह उपाय
अशुभ योग के समापन के लिए वाल्मीकिकृत सुंदरकांड का पाठ करना और पीपल के वृक्ष में काले तिल, गुड़ और जल का मिश्रण अर्पित करना लाभकारी होगा। और इसके अलावा हनुमान जी की आराधना करें. वहीं, अंतरघात करने वाले शत्रुओं के निवारण के लिए पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना फायदेमंद रहेगा.
Darbhanga,Bihar
March 08, 2025, 00:31 IST
