वृश्चिक राशि के जातकों को आज इन क्षेत्रों में मिल सकती है सफलता, जानें

Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज का दिन आपका मिला जुला रहने वाला है. आज व्यापार, शिक्षा, राजनीति, कृषि क्षेत्र में आंशिक सफलता आपको मिल सकती है.

ज्योतिषाचार्य
दरभंगा:- आज 26 फरवरी 2025 का दिन वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं पैदा कर सकता है, तो वहीं दूसरी ओर संतान व पारिवारिक सुख आज आपको मिलने की उम्मीद है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है.
व्यापार में मिल सकती है आंशिक सफलता
इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि
आज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शारीरिक पीड़ा का योग बन रहा है, जिससे पेट से संबंधित समस्याएं और रक्त दोष हो सकते हैं. हालांकि, संतान सुख और पारिवारिक सुख के लिए समय सही है. शिक्षा, राजनीति, कृषि, उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र में आंशिक सफलता मिल सकती है. स्थान परिवर्तन और घूमने का योग भी बन रहा है.
करें यह उपाय
अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ और वाल्मीकिकृत सुंदरकांड का पाठ करना फायदेमंद होगा. आपको बता दें, कि पूर्ण अनुकूलता पाने के लिए दुर्गा सप्तशती और सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी है. इसके साथ ही आज के दिन वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है.
Darbhanga,Bihar
February 26, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
