विदाई में रोते हुए लड़कियों ने कहा- 'प्लीज सर, छोड़कर मत जाओ', देखें Video

Last Updated:
जांबा की ढाणी विद्यालय परिसर में ही डॉक्टर हरिराम सियाग का विदाई समारोह आयोजित हुआ. विदाई समारोह आयोजित होने से पहले ही विद्यालय के समस्त विद्यार्थी विशेषकर बालिकाएं फूट-फूटकर रोने लग गईं. पूरा माहौल ऐसा भावुक …और पढ़ें

शिक्षक की विदाई पर भावुक बच्चे
हाइलाइट्स
- बालिकाओं ने डॉ. सियाग की विदाई पर फूट-फूट कर रोईं.
- डॉ. सियाग का प्रमोशन वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर हुआ.
- विदाई समारोह में भावुक माहौल, बालिकाओं ने रोते हुए विदाई दी.
जोधपुर:- ‘सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि प्लीज आप हमें छोड़कर दूसरे विद्यालय में मत जाओ’. फूट-फूटकर रोती हुई बालिकाओं से विदाई ले रहे एक पुस्तकालय अध्यक्ष को यह सब मंगलवार को बोला गया. यह नजारा बाप क्षेत्र में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम्बा की ढाणी का था. इस विद्यालय में कार्यरत पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. हरिराम सियाग का प्रमोशन वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर हो गया. सियाग का तबादला जाम्बा की ढाणी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप हो गया है.
माहौल ऐसा भावुक, मानो लड़की की विदाई
मंगलवार को जांबा की ढाणी विद्यालय परिसर में ही डॉक्टर हरिराम सियाग का विदाई समारोह आयोजित हुआ. विदाई समारोह आयोजित होने से पहले ही विद्यालय के समस्त विद्यार्थी विशेषकर बालिकाएं फूट-फूटकर रोने लग गईं. पूरा माहौल ऐसा भावुक हो गया, मानो शादी के बाद किसी लड़की की विदाई हो रही हो. बालिकाओं ने विदाई ले रहे शिक्षक डॉ. हरिराम सियाग को चारों तरफ से घेर लिया और जोर-जोर से रोने लगीं.
बालिकाओं ने रोते हुए एक ही बात बोली कि ‘प्लीज सर, आप हमें छोड़कर दूसरे विद्यालय में मत जाओ. आप चले जाओगे तो हम कैसे आपके बिना इस विद्यालय में पढ़ेंगे’. विदाई ले रहे शिक्षक सियाग ने कहा कि यह एक राजकीय प्रक्रिया है. उनका प्रमोशन वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर हो गया है. ऐसे में उन्हें यहां से जाना पड़ेगा.
वीडियो देख हर कोई हो जाए भावुक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जांबा की ढाणी में एक सरकारी शिक्षक की विदाई पर जो माहौल भावुक कर देने वाला देखने को मिला, वह आज के दौर में बहुत कम देखने को मिलता है. सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के प्रति विद्यार्थियों का इस प्रकार लगाव बहुत कम दिखता है. इस मौके प्रधानाचार्य महिपाल सिंह सारण, बुद्धाराम कड़वासरा, बाबुराम ईश्वरवाल, बुद्धाराम, शैतानसिंह, लालचंद, बृजलाल सुथार, उत्तम गर्ग, नारायण राम सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे. वहीं वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर डॉ. हरिराम सियाग ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप पहुंचकर प्रधानाचार्य लक्ष्मण राम सोलंकी की उपस्थिति में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है.
Jodhpur,Rajasthan
February 28, 2025, 13:46 IST
